
ऐस्ट्रोलॉ़जी को आजकल बहुत लोग मानने लगे हैं. हस्तरेखा विज्ञान को लेकर आज शिक्षण संस्थानों में तमाम तरह की डिग्रियां करवाई जा रही हैं. इसी के कारण इसका महत्व भी बढ़ता जा रहा है. लोगों का इस विज्ञान में विश्वास बढ़ता जा रहा है. गौर करें, यहां हमारा मकसद किसी भी तरह का अंधविश्वास फैलाना नहीं है.
इसके अलावा कई धर्मों के पौराणिक ग्रंथों में इसका महत्व मिलता है कि हाथ देख कर भविष्य या फिर उससे जुड़ी हुई कई तरह की बातें बताई जा सकती हैं.

नीचे जो तस्वीर आपको दिख रही है उसमें एक Heart Line दिखाई गई है. ये Heart Line गर आपकी छोटी ऊंगली से लेकर पहली और दूसरी ऊंगली के बीच में जाकर खत्म होती है, तो ये आपके भविष्य के बारे बताती है.कई लोगों की हथेली पे आधा चांद बनता है, ठीक नीचे दिखाई गई तस्वीर की तरह.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
