Rochak Hindi Blog

साइड एफेक्ट्स ऑफ वेट लॉस पिल्स – शरीर के लिए नुक़सानदायक....



आजकल हर व्यक्ति चाहे वो किसी भी उमरा दराज का हो अपने आप को फिट बनाए रखना चाहता है, जिसकी शुरूवात वो वजन कम करने से करता है. इसके लिए वो कोई भी रास्ता चुनने का प्रयास करता है, ताकि उसका वजन कम हो जाए और इसी वजन कम करने की चाह मई लोग वजन कम करने वाली दवायो का सेवन करने लग जाते है.
यह दवाई आपका वजन तो कम कर देती है परंतु कुछ समय बाद इनके दुष्परिणाम दिखने लगते है और यह एक गंभीर समस्या का रूप ले लेती है. इन्न दवायो को लेने का कारण यह होता है आप व्यायाम नही करना चाहते और वजन भी घटना चाहते है.
जल्दी वजन कम करने की चाह मई आप इन्न दवायो का सेवन करने लगते है. लेकिन जल्दी वजन कम करने वेल इन्न सप्प्लिमेंट्स के अतिरिकत प्रभाव के बारे पता होना भी आपके लिए बहुत ज़रूरी है.
Aaiye jante hai Side Effects of Weight Loss Pills ke bare mai taaki  inse hone wale dusprabhav se bacha ja sake.

Side Effects of Weight Loss Pills: Jane Davao Ke Dushprabhav

आपच तथा दस्त (Diarrhea) लगना
यदि आप वजन को कम करने के लिए वेट लूज़ पिल्स का सहारा ले रहे हो तो खाना को पाचाने मै कई दिक्कतो का सामना करना पद सकता है. इन्न दवायो को लेने से सबसे आम जो समस्या होती है वो होती ही गॅस की समस्या. क्योकि इन्न दवायो का जब आप सेवन करते है तो पेट मै जमी हुई चर्बी तो घाट जाती है किंतु अपचया और दस्त लगना शुरू हो जाते है. जब यह परेशानी शरीर पर असर करती है तो शरीर मई विटामिन की कमी होने की संभावनाए बाद जाती है.
loading...

Search