
टाइफाइड एक जानलेवा संक्रामक बीमारी है जो की सॅल्मोनेला टयफई नमक बॅक्टीरिया के कारण होती है. यह बॅक्टीरिया खाना खाने से तथा पे पदार्थो के सेवन से हमारे शरीर मई पहुचता है. पाचन तंतरा तथा खून मई मिलकर संक्रामक रोग फैलता है और इससे संक्रमित व्यक्ति को भूखार हो जाता है.
सॅल्मोनेला टयफई बॅक्टीरिया शरीर के अंदर एक स्थान से दूसरे स्थान जैसे लिवर, गॉलब्लॅडरर आदि मई घूमते रहते है. इसके हमले से शरीर के कई हिस्से पर दर्द का अनुभव महसूस होता है और धीरे धीरे शरीर कंजूर हो जाता है.
इसके अतिरिक्त शरीर मई तेज दर्द होने से सर मई काफ़ी तनाव बना रहता है. टाइफाइड का अधिकांश प्रभाव गंदा पानी पीने से होता है. इसके होने पर उल्टी, दस्त, माल मई खून आना, लिवर का बड़ना आदि समस्याए होती है. यदि इसमे लापरवाही बरती जाए तो व्यक्ति की मृतु भी हो सकती है. इसके उपचार के लिए जानिए होमे रेमेडीस फॉर टाइफाइड फीवर.
आद्रक और पुदीना से बनी औषधि
आद्रक का एक टुकड़ा और पुदीना की कुछ पत्तियो को अलग अलग कर मिक्सर मई पीस ले, तथा इसका सेवन करने के लिए 1 कप पानी मई पुदीना का पेस्ट और 1 चम्मच आद्रक का पेस्ट डालकर घोल बना ले. इश्स बने हुए घोल को सुबह और शाम पिए, इससे आपका बुखार कम हो जाएगा क्योंकि पुदीना मई आंटिबयाटिक गुण होते है जो शरीर की प्रात्िोर्धक शमता को बदते है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
