हर दिन किसी न किसी सेलिब्रिटीज के बारे में कुछ न कुछ सुनने को मिलता है। कुछ समय पहले सलमान खान ने करन जौहर के शो “कॉफी विद करन” में कहा था की न तो वो शादीशुदा हैं और न ही उन्होंने कभी ज़िन्दगी में सेक्स किया है। इस बात को लेकर बहुत लोगों ने बोला था की सलमान झूठ बोल रहें हैं। पर कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने ये बात कबूल की है की वे लोग 18 की उम्र से पहले सेक्स कर चुकें हैं।
इस लिस्ट में कुछ ऐसे नाम भी शामिल है जिन्हें पढ़कर आप हैरान रह जाएगे। देखिये कौन-कौन से सितारे इस सूची में शामिल हैं।
रणवीर सिंह
via
बॉलीवुड के बाजीराव यानि की रणवीर सिंह नें अपनी वर्जिनिटी को लेकर काफी खुलासे किये थे और बोले थे की मैंने सिर्फ 12 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खो दी थी। उन्होंने उस टाइम कौनसा कंडोम उपयोग में लिया था ये भी बताया।
रणबीर कपूर
via
बॉलीवुड के सबसे क्यूट एक्टर रणबीर कपूर ने एक मैगज़ीन की मीटिंग में ये बात कबूली वे थी की जब वे 15 साल के थे तब उन्होंने पहली बार सेक्स किया था।