‘SIX X’ फिल्म में नारियों की अवधारणा को दर्शाया गया है तो वही पाखंड के खिलाफ भी है फिल्म। इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक महिला की कामुकता को नजरंदाज किया जाता है वहीं दूसरी तरफ किसी आदमी की कामुकता को मर्दानगी का प्रतीक माना जाता है। इस फिल्म को पाखण्ड के माध्यम से संबोधीत किया गया है।
इस फिल्म में श्वेता भारद्वाज, रश्मि देसाई, एंड्रिया डिसूजा, सोफिया हयात, हेमंत पांडे, अश्मित पटेल, ऋतुपर्ण सेनगुप्ता, राजेश शर्मा, सीमा आज़मी, रेशम ठक्कर, श्वेता तिवारी जैसे और भी बहुत सितारें नजर आएँगे।
फिल्म 23 सितंबर 2016 को रिलीज होने के लिए तैयार हैं। तब तक आपको ट्रेलर के कुछ हॉट सीन दिखातें हैं।