Rochak Hindi Blog

कभी ऐसे दिखते थे कपिल शर्मा, डेब्यू से अब तक इन TV सेलेब्स का भी बदला लुक...


कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों कॉन्ट्रोवर्सी में फंसे हुए हैं। पिछले दिनों उनके खिलाफ अवैध कंस्ट्रक्शन के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। बृह्नमुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) के अफसर की शिकायत पर लगे ये आरोप साबित हुए तो कपिल को तीन साल तक की जेल हो सकती है। बता दें कि कपिल ने साल 2007 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से टीवी (हिंदी) पर एंट्री ली थी। हालांकि, इससे पहले वे पंजाबी शो ‘हंसदे हंसादे रहो’ में दिखाई दे चुके थे।डेब्यू से अब तक काफी बदल गया लुक…
Kapil Sharma, Bharti Singh, Karan Wahi, Sumona Chakravarti, Karishma Tanna, Shama Sikander, Bollywood hindi news, latest Bollywood news
 
कपिल ने ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में जीत दर्ज कर अपनी पहचान कॉमेडियन के तौर पर बनाई। इस शो से प्राइज मनी के रूप में उन्हें 10 लाख रुपए मिले थे। इसके बाद कपिल ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘झलक दिखला जा’ और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ जैसे कई शोज में नजर आए। प्रेजेंट में वे ‘द कपिल शर्मा शो’ को होस्ट कर रहे हैं। अगर उनकी डेब्यू की समय की और अब की फोटो देखें तो साफ पता चलता कि उनके लुक में काफी बदलाव आ चुका है।
इस पैकेज में हम ऐसे ही कुछ सेलेब्रिटीज की फोटोज आपको दिखा रहे हैं, जिनके लुक्स डेब्यू से अब तक काफी बदल चुके हैं। देखने के लिए क्लिक करें आगे की स्लाइड्स…
loading...

Search