तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारतीय टेलीविज़न का बहुत बड़ा शो है। और इस शो को देखना लोगों को बहुत पसन्द है, फिर वह चाहे बच्चा हो या कोई वृद्ध इंसान। इस शो के कलाकारों की असल ज़िन्दगी में भी आपस में कुछ रिश्ते हैं जो कि बहुत से लोगों को नही पता होगा। कुछ ऐसे तध्य भी हैं जो शायद ही किसी को पता होंगे।
आइये बात करते हैं ऐसे ही कुछ तथ्यों के बारे में।
पोपटलाल हैं चार्ट्ड अकाउंटेन्ट

via
असल ज़िंदगी में पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक असल ज़िन्दगी में चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट हैं। इनके तीन बच्चे हैं। जिनका नाम है नियति, पार्थ और शिवम।
आत्माराम हैं एक इंजीनियर

via
आत्माराम तुकाराम का किरदार निभाने वाले मन्दार चांदवडकर एक इंजीनियर हैं।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
