Rochak Hindi Blog

Like Our Facebook Fan Page

  • Free Download App
  • Subscribe For Free Email Updates

    Enter your email address:

    गरबा में इन सिंगर्स की होती है जमकर कमाई, एक रात के मिलते हैं लाखों रुपए...

    इन दिनों गरबा और डांडिया की धूम मची है। आजकल इसमें बड़े सिंगर्स को बुलाया जाता है। फाल्गुनी पाठक को तो डांडिया क्वीन ही कहा जाता है। इसके अलावा भी हमारे देश में और भी कई सिंगर हैं जो गरबा और डांडिया में धूम मचा रहे हैं। नवरात्र में ही इनकी कमाई लाखों में जाती है। किस गरबा सिंगर की होती है कितनी कमाई…
     bhoomi trivedi
     
    फाल्गुनी के बाद यदि सबसे ज्यादा मांग किसी सिंगर की है तो वो हैं भूमि त्रिवेदी। इस साल वे मुंबई और अहमदाबाद में परफॉर्म करने जा रही हैं। भूमि इस बार 50 से 60 लाख तक की फीस ले रही हैं। पिछले साल उन्होंने जुहू में शो किया था, उनकी फीस 80 लाख रुपए के आसपास थी। भूमि का जन्म गुजरात के वडोदरा में हुआ था।
    भूमि ने साल 2007 और 2008 में इडियन आइडल शो में हिस्सा लिया था, लेकिन किन्हीं से कारणों उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया। 2009 में उन्होंने यह शो पूरा किया और रनरअप बनीं। इसके बाद भूमि के लिए फिल्म जगत में अपनी गायकी का हुनर दिखाने के लिए दरवाजे खुल गए।
    उन्होंने प्लेबैंक सिंगिंग की शुरुआत फिल्म प्रेममयी से की। संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला-गोलियों की रासलीला में उन्होंने ‘राम चाहे लीला, लीला चाहे राम’ गाना गाया था।
    loading...

    Search