बेबो या करीना कपूर खान जल्द ही माँ बनने वाली है। इसी बीच 21 सितम्बर को उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया। करीना 36 साल की हो गयी है और उन्होंने अपना जन्मदिन करीबी दोस्तों और परिवार के साथ मनाया। करीना के शौहर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की मौजूदगी ने करीना के इस ख़ास दिन को और ख़ास बना दिया। सारा इस सेलिब्रेशन में एक अलग ही अवतार में नजर आई।
बता दें कि सारा और करीना की काफी अच्छी बनती है और सारा करीना की शादी में भी मौजूद थी। आइये नजर डालते सारा की तस्वीरों पर।
गर्ल्स गैंग
via
करीना की पार्टी में करीबी लोग ही मौजूद थे। उनकी ‘गर्ल्स गैंग’ की करिश्मा कपूर, अमृता और मलाइका अरोरा खान के साथ ही रनबीर कपूर भी मौजूद थे।
बहनों का प्यार
via
बेबो और लोलो ने साथ में काफी एन्जॉय किया। इन फोटोज में आप दोनों के बीच की बॉन्डिंग को काफी अच्छे से देख सकते हैं।