सनी लियोनी के चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी है। जो प्रशंसक सनी की लेटेस्ट अपडेट के लिए उन्हें हर जगह फ़ॉलो कर रहे थे, अब उन्हें इन सारी झंझट से मुक्ति मिलने वाली है। क्योंकि अब सनी की पूरी सोशल एक्टिविटी आपके फोन में बस एक जगह ही मिल जाएगी। जी हाँ, सनी लियोनी ने अपना एक अलग ऐप लॉन्च किया है, जिसमें आपको सनी की हर पल की खबर होगी।
आइये जानते हैं इसके बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी।
इस एप में लोगों को कई फीचर्स मिलेंगे। सनी की सभी सोशल मीडिया एक्टिविटी के अलावा लोग इसमें सनी की फिल्मों के गाने व वीडियोज़ का भी आनंद ले सकते हैं।
4 days 2 go 4 my App!There’s a surprise 4all who have registered on nov30.Those who haven’t registered https://t.co/NaO3M1xpk8 #SunnyLeone pic.twitter.com/BXEE56NXD4— Sunny Leone (@SunnyLeone) November 26, 2016
26 नवम्बर की रात को एक ट्वीट कर सनी ने इस एप की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि 4 दिन बाद वे उन सब को सरप्राइज देंगी जो इस ऐप के लिए 30 नवम्बर तक रजिस्ट्रेशन करवा लेगा।