फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ की एक्ट्रेस वाणी कपूर को लंबे समय बाद फिल्म ‘बेफिक्रे’ मिली। इसमें उनके अपोजिट रणवीर सिंह नजर आएंगे। इस फिल्म में वाणी का लुक काफी चर्चा में है। दरअसल, फिल्म के ट्रेलर और गानों में वाणी का लुक उनकी पहली फिल्म की तुलना में काफी डिफरेंट नजर आ रहा है। वैसे, वाणी को लेकर ऐसी खबरें भी आईं कि उन्होंने अपनी चिन और लिप सर्जरी कराई है। सोशल मीडिया पर वाणी का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। वाणी ने सर्जरी को लेकर हेटर्स द्वारा उठाए जा रहे सवालों का जवाब दिया है। वाणी ने कहा- मैंने वजन कम किया है। यही वजह है कि मेरा फेस कुछ अलग दिखने लगा है। हमने पेरिस में शूटिंग की, जहां काफी ठंड थी। अलग-अलग एंगल से फेस डिफरेंट दिखाई देता है। मेरे पास सर्जरी का खर्च उठाने के पैसे नहीं हैं। मैंने अभी तक केवल एक ही फिल्म की है। वैसे जिन लोगों ने इस तरह के कमेंट्स किए हैं मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहना चाहती।
वैसे, वाणी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने खूबसूरती के लिए सर्जरी का सहारा लिया है। किसी ने लिप सर्जरी कराई तो किसी ने नोज और फेस सर्जरी से अपना लुक बदला। इस पैकेज में हम बता रहे हैं बॉलीवुड की ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में। करिश्मा कपूर जैसे-जैसे बॉलीवुड में करिश्मा कपूर का कद बढ़ा, वैसे-वैसे एक्टिंग के साथ ही उनके लुक्स में भी जबरदस्त बदलाव आया। कहा जाता है कि फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ के पहले करिश्मा ने फेस लिफ्ट और नोज सर्जरी (Rhinoplasty) करवाई थी। हालांकि, करिश्मा ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया, लेकिन उनकी पुरानी और अब की तस्वीरों को देखने पर पता चलता है कि खूबसूरती पाने के लिए उन्होंने मेडिकल साइंस का सहारा लिया है।