Rochak Hindi Blog

वेकेशन में दिखा ‘कुमकुम भाग्य’ की इस एक्ट्रेस का बोल्ड अवतार, देखें Photos....

KumKum Bhagya
KumKum Bhagya
‘कुमकुम भाग्य’ फेम शिखा सिंह इन दिनों हसबैंड के साथ केरल की सैर कर रही हैं। वेकेशन की कई तस्वीरें शिखा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, जिसमें वे बिकिनी अवतार में दिखाई दे रही हैं। बता दें, शिखा ने इसी साल 30 अप्रैल को लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड करण शाह से शादी की है। पेशे से पायलट करण के साथ शिखा पिछले चार सालों से डेटिंग कर रही थीं। कई सीरियल्स में किया है शिखा ने काम…

 

‘कुमकुम भाग्य’ में आलिया मेहरा का रोल कर रहीं शिखा इस सीरियल के अलावा ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘मेरी डोली तेरे अंगना’, ‘न आना इस देश लाडो’, ‘फुलवा’, ‘ससुराल सिमर का’ और ‘महाभारत’ जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं।

loading...

Search