बांग्लादेश के खिलाफ इकलौते टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट रेटिंग में 20 अंकों का फायदा हुआ है. इसी के साथ ही विराट के कुल 895 रेटिंग प्वाइंट्स हो गए हैं.
अभी तक गावस्कर कर चुके हैं कारनामा
आने वाली ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में विराट के पास रैंकिंग में 900 प्वाइंट्स का जादुई आंकड़ा छूने का मौका है. अभी तक भारत की ओर से यह कारनामा सिर्फ पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर कर चुके हैं. गावस्कर के कुल 916 रेटिंग प्वाइंट्स थे.
आने वाली ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में विराट के पास रैंकिंग में 900 प्वाइंट्स का जादुई आंकड़ा छूने का मौका है. अभी तक भारत की ओर से यह कारनामा सिर्फ पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर कर चुके हैं. गावस्कर के कुल 916 रेटिंग प्वाइंट्स थे.
स्मिथ से पीछे विराट
मौजूदा रैंकिंग के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ 933 अंकों के साथ टॉप पर हैं, जिनके बाद विराट का नंबर आता है जो कि स्मिथ से 38 अंक पीछे हैं. वहीं हैदराबाद टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा भी तीन अंकों के फायदे के साथ टॉप 10 में शामिल हो गए हैं.
मौजूदा रैंकिंग के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ 933 अंकों के साथ टॉप पर हैं, जिनके बाद विराट का नंबर आता है जो कि स्मिथ से 38 अंक पीछे हैं. वहीं हैदराबाद टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा भी तीन अंकों के फायदे के साथ टॉप 10 में शामिल हो गए हैं.
वहीं गेंदबाजी की रैंकिंग को देखा जाए तो रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा शीर्ष पदों पर बने हुए है. अश्विन पहले स्थान पर काबिज हैं तो जडेजा दूसरे स्थान पर कायम हैं.