Rochak Hindi Blog

सचिन की फिल्म 'सचिन - ए बिलियन ड्रीम्स' 26 मई 2017 को होगी रिलीज़ देखिये विडियो....

Image result for सचिन ने बताई फिल्म रिलीज होने की तारीख,
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को क्रिकेट प्रशंसकों को एक तोहफा दिया. सचिन ने उनके जीवन पर बनने वाली फिल्म 'सचिन - ए बिलियन ड्रीम्स' की रिलीज़ तारीख के बारे में बताया. सचिन की यह फिल्म 26 मई 2017 को रिलीज़ होगी.
सचिन ने ट्वीट किया कि 'जो सवाल हर कोई मुझसे पूछता है उन सभी सवालों का जवाब ये रहा, ये तारीख अपने कैलेंडर में नोट कर लीजिए. सचिन द फिल्म 26.05.17 को रिलीज़ होगी.'
इस फिल्म के जरिए सचिन तेंदुलकर एक्टिंग में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. 
कोहली के बैट पर सचिन का ट्वीट, लिखा- अच्छा है ये दाग 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट करेंगे एक ओर कारनामा टेस्ट रैंकिंग मै स्मिथ से हैं 38 अंक पीछे....

Image result for विराट करेंगे एक और कारनामा
बांग्लादेश के खिलाफ इकलौते टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट रेटिंग में 20 अंकों का फायदा हुआ है. इसी के साथ ही विराट के कुल 895 रेटिंग प्वाइंट्स हो गए हैं.
अभी तक गावस्कर कर चुके हैं कारनामा 
आने वाली ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में विराट के पास रैंकिंग में 900 प्वाइंट्स का जादुई आंकड़ा छूने का मौका है. अभी तक भारत की ओर से यह कारनामा सिर्फ पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर कर चुके हैं. गावस्कर के कुल 916 रेटिंग प्वाइंट्स थे.
स्मिथ से पीछे विराट 
मौजूदा रैंकिंग के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ 933 अंकों के साथ टॉप पर हैं, जिनके बाद विराट का नंबर आता है जो कि स्मिथ से 38 अंक पीछे हैं. वहीं हैदराबाद टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा भी तीन अंकों के फायदे के साथ टॉप 10 में शामिल हो गए हैं.
वहीं गेंदबाजी की रैंकिंग को देखा जाए तो रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा शीर्ष पदों पर बने हुए है. अश्विन पहले स्थान पर काबिज हैं तो जडेजा दूसरे स्थान पर कायम हैं.

हैदराबाद टेस्ट में विराट कोहली ने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोडा .....

Related image

बांग्लादेश के खिलाफ इकलौते टेस्ट में विराट कोहली ने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सहवाग के नाम एक होम सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान था. जिन्होंने 2004-05 के होम सीजन में 1105 रन बनाए थे. विराट ने उस आंकड़े को अब पार कर लिया है. भारत ने लंच तक 4 विकेट पर 477 रन बना लिए हैं. कप्तान विराट कोहली 191 रन बना चुके हैं. ऋद्धिमान साहा दूसरे छोर पर हैं.
 विराट-रहाणे ने चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 222 रन जोड़े
दूसरे दिन भारत ने अच्छी शुरुआत की. अंजिक्य रहाणे ने शानदार वापसी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 10 वां अर्धशतक जमाया. उन्होंने 82 रन की पारी खेली. उन्हें तैजुल इस्लाम ने मेहदी हसन के हाथों लपकवाया. रहाणे और विराट के बीच चौथे विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी हुई, जो बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड है.
देखिए होम सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट
विराट कोहली*, 15 पारी, 1155* रन (2016/17)
वीरेंद्र सहवाग , 17 पारी, 1105 रन (2004/05)
ग्राहम गूच (इंग्लैंड), 11 पारी, 1058 रन (1990)
सुनील गावस्कर, 21 पारी, 1027 रन (1979/80)
दिलीप वेंगसरकर,13 पारी, 966 रन (1986/87)
loading...

Search