Rochak Hindi Blog

किस डे :किस करने से पहले जरूर जानिए यह 5 टिप्स...

Image result for किस डे :किस करने से पहले जरूर जानिए

13 फरवरी यानि वेलेंटाइन सप्ताह का सातवां दिन, किस डे। प्यार की अभिव्यक्ति का वह तरीका जो साथी के अंतर्मन को करीब से छूता है, और पहला चुंबन हो तो यह हमेशा के लिए यादगार हो जाता है। तो क्यों न इस खास.

 
1 अगर आप मिलते ही किस करने को लेकर असहज हो रहे हैं, तो कोई बात नहीं। मुलाकात के दौरान एक-दूसरे को सहज फील करने में मदद करें और आपसी अंडरस्टेंडिंग बनाएं। मुलाकात खत्म होने तक किस करने के लिए मानसिक रूप से तैयार हो जाएं।  

 
2  जब प्रेमी मुलाकात खत्म करके अपने-अपने गंतव्य की ओर जा रहे हों तो किस करने का बेहतरीन समय होता है, इसे 'गुडबाय किस' कहते हैं। पहली बार किस करने का इससे बेहतर बहाना दूसरा और कोई नहीं हो सकता।
3  यदि आप पहला किस पहली मुलाकात में ही कर रहे हैं तो यह इस बात का संकेत है कि आपने अपने साथी के साथ मुलाकात का भरपूर मजा लिया। यदि आपने दो-तीन मुलाकातों के बाद भी अपने साथी को किस नहीं किया है, तो वह  सोचेगा कि आप उसमें बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। इसलिए किस डे पर प्रेमी को किस कर जरूर जताएं अपनी प्यार भरी भावनाएं।  
4 आम तौर पर लड़कियां किस करने की पहली नहीं करती लेकिन आपको उनके हाव भाव से जानना होगा किे वह क्या चाहती है। प्रमिका द्वारा प्यार जताना, आंखों में आंखें डालकर लगातार या बार-बार देखना या फिर आपको छूकर प्यार जताना, उसकी ओर से प्रेम का निमंत्रण हो सकता है। ऐसे मौके पर उन्हें समझे और किस करके अपने प्रेम को अभिव्यक्त करें।  
Image result for किस डे :किस करने से पहले जरूर जानिए
5  कैसे करें किस - किस आपके साथी के प्रति आपके व्यवहार और भावनाओं का प्रतीक होता है, इसलिए पहला किस जितना सौम्य हो उतना ही आपके संबंधों में निखार आएगा। पहले किस के दौरान ड्राई किस किया जाए तो बेहतर  होगा, इसके अलावा बंद मुंह से बिना जीभ टच कि‍ए किस करने से यह मैसेज जाता है कि आप अपने साथी की बहुत परवाह करते हैं।  
6  पहला किस कितना लंबा हो - पहला किस सिर्फ कुछ क्षणों का होना चाहिए, वैसे इसका कोई निश्चित समय तय नहीं है। जब आपके होंठ आपके साथी के होंठ को स्पर्श कर जाएं तो कुछ सेकंड बाद आहिस्ता से अपने होंठ अलग कर कर लें। किस के दौरान यदि आपको यह अहसास हो कि सामान्य से अधिक समय बीत चुका है और अब भी आप का साथी किस को जारी रखे हुए है तो आपको कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।  

loading...

Search