बिहार के वैशाली में दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या के बाद स्थलीय निरिक्षण करने पहुंचे विधायक लल्लन पासवान ने छात्राओं से ऐसे सवाल पूछे कि आप भी शर्मसार हो उठेंगे।
पैसा रुतबा, सत्ता का नशा किसी को भी अपनी औकात भुला देती है लेकिन कुछ तो इस नशे में ऐसे मगरूर हो जाते है कि वे सब भूलकर सिर्फ खुद को ही सर्वश्रेष्ठ मानने लगते है. जी हाँ इसी का उदहारण है ये मामला –
विधायक- रेप कैसे हुआ, खून कहां से निकल रहा था,
लड़कियां- नीचे से।
विधायक- नीचे मतलब कहां से, तुम पढ़ी-लिखी लड़की हो तो तुम्हें बताना चाहिए।
लड़कियां- खामोश…।
विधायक- तुमको बताना चाहिए, तुम पढ़ी-लिखी लड़की हो, कल तुम्हारे साथ भी रेप हो सकता है।

ये वो शर्मनाक सवाल हैं जो सासाराम से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी विधायक लल्लन पासवाल ने वैशाली में हॉस्टल की लड़कियों से पूछे । विधायक के सामने जो लड़कियां खड़ी थी वो सातवीं और आठवीं की छात्राएं थीं।
य़ह विधायक बिहार के वैशाली में रेप के बाद हुई छात्रा की हत्या के बाद वहां पहुंचे थे, मगर वहां अपनी निर्लज्जता प्रदर्शित कर बैठे। दुष्कर्म की घटना के बाद लड़कियों में व्याप्त डर दूर करने की जगह विधायक ने शर्मनाक सवाल किए और फिर से रेप होने की बात कहकर डराया।
इतना ही नहीं इस विधायक ने वहां की लड़कियों के चरित्र पर सवाल उठाते हुए कहा की यहाँ की छात्राएं ही मिली हुई है तभी वो अंदर आ सके।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
