अपनी फीलिंग्स को दर्शाने, किसी रूठे हुए को मनाने या फिर किसी को खुश करने में गिफ्ट्स बहुत ही खास भूमिका निभाते हैं। हर खास मौके पर गिफ्ट्स देने का चलन सदियों पुराना है। हर साल इन खास मौकों के लिए बाजार कई तरह के गिफ्ट्स से सज जाता है।
किसी भी उपहार का महत्व तब और बढ़ जाता है जब वह व्यक्ति के स्वभाव एवं उसकी आयु के अनुरूप हो। वेलेंटाइन डे के लिए भी बाजार कई सुंदर और आकर्षक उपहारों से सज चुका है।
उपहार देने के लिए बाजार में एक से बढ़कर एक विकल्प मौजूद हैं। ये उपहार आपको सभी की उम्र के हिसाब से मिल जाएंगे। इस बार मार्केट में क्या खास है और उनकी क्या विशेषताएं हैं, पेश है उस पर एक खास रिपोर्ट।
टेडी बियर
कीमत -350 रुपए से लेकर 5 हजार तक
इस साल आप वेलेंटाइन डे पर किसी को उपहार देने के बारे में सोच रहे हैं तो मार्केट में म्यूजिकल टेडी बियर है। खासियत यह है कि इस टेडी को दबाने पर इसमें से आई इसमें से आई लव यू का म्यूजिक बजेगा और इसमें लगा पंखा आई लव यू को प्रदर्शित करेगा।
ज्वेलरी बॉक्स
कीमत - 999 रुपए से लेकर 2 हजार तक
इस साल ज्वेलरी बॉक्स कई सारी वैरायटी और डिजाइनों में छाए हुए हैं। इसमें आपको हार्ट, सोफा सेट, बेड सेट के आकार देखने को मिल सकते हैं। कई कलर्स के साथ के साथ इसका लुक भी खूबसूरत डिजाइन किया हुआ है।
कपल शो पीस
कीमत - 499 रुपए से लेकर 1500 तक
इस खूबसूरत शो पीस की बनावट आपको एक बार देखने के बाद खरीदने पर मजबूर कर देगी। वेलेंटाइन डे पर यह सबसे यूनिक पीस है। आप अपने पति या पत्नी को उपहार देने का विचार कर रहे हैं तो इस शो पीस को चुनना सही रहेगा।
हैंगिंग स्क्रोलर
कीमत - 99 रुपए से लेकर 149 तक
इसे शाही फरमान की तरह आप कहीं भी लगा सकते हैं। इसमें तरह-तरह के कोटेशन दिए हुए हैं जो काफी प्रभावित भी करते हैं। इस साल का यूनिक उपहार कह सकते हैं। इस बार युवा वर्ग इस स्क्रोलर को काफी पसंद भी कर रहा है।
लव बेल
कीमत - 700 रुपए से लेकर 2 हजार तक
आप उपहार में कुछ हटकर देना चाहते हैं तो लव बेल उपयुक्त है। यह तीन डिजाइन में है। एक डिजाइन में बेल के साथ एंजिल को लगाया गया है तो दूसरी डिजाइन में बेल के साथ एंजिल को लगाया गया है तो दूसरी डिजाइन में बेल के साथ हार्ट शेप लगा हुआ है। इसकी आवाज भी बहुत ही कर्णप्रिय है।
कार्ड्स कर रहे हैं आकर्षित
ग्रिटिंग्स कार्ड के बारे में चर्चा करें तो हर साल की तरह इस साल भी कार्ड्स सभी वर्गों द्वारा पसंद किए जा रहे हैं। बाजार में काफी आकर्षित और सुंदर कोटेशन के साथ मौजूद हैं।
गेम ऑफ लव
कीमत - 345 रुपए से लेकर 399 रुपए तक
इस ग्रीटिंग कार्ड में सांप और सीढ़ी की तरह गेम दिया है। कार्ड बड़ा होने के साथ-साथ इसमें सुंदर कोटेशन आप को देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा बुके कार्ड्स एक से बढ़कर एक आए हैं जो बुके डिजाइन में तैयार किए हुए हैं।
ज्वेलरी कार्ड
कीमत - 795 रुपए से लेकर 1 हजार रुपए तक
यह ऐसा कार्ड है जिसमें कार्ड के अंदर ज्वेलरी भी दी हुई है। वहीं हिन्दी कार्ड्स के चाहने वालों का क्रेज कम नहीं है। हिन्दी कार्ड्स को लेना भी पसंद
मैसेज कैप्सूल्स
कीमत - 200 रुपए
इस साल मार्केट में एक अलग तरह का गिफ्ट आया हुआ है और वह है मैजेस कैप्सूल्स। इसमें एक बॉटल में आपको कई कैप्सूल्स मिलेंगे और हर कैप्सूल्स के अंदर है एक पर्ची जिसमें है आप अपने प्रिय से जो भी कुछ कहना चाहते हैं वह लिखकर वेलेंटाइन डे पर भेंट करें। हर एक कैप्सूल में उनके लिए होगा एक खास संदेश जो बयां करेगा आपके दिल का हाल। इस वेलेंटाइन यह अपने प्रिय तक दिल की बात पहुंचाने का एक बढ़िया तरीका हो सकता है।
रोज चॉकलेट बंच
कीमत - 150 रुपए से लेकर 300 रुपए तक
इस बार मार्केट में एक खास किस्म का गिफ्ट आया है इसमें रेड रोज के बीच में चॉकलेट है। जिसे आप इस वेलेंटाइन डे पर अपने खास को दे सकते हैं। यह रोज चॉकलेट बंच आपके दिल की बात के साथ-साथ आपके रिश्ते में मिठास भी घोलेगा तो है न यह एक बेहतरीन गिफ्ट।