Rochak Hindi Blog

हैदराबाद टेस्ट में विराट का वर्ल्ड रिकॉर्ड.., लगातार चार सीरीज में ...चार दोहरे शतक लगाए...

Image result for विराट का वर्ल्ड रिकॉर्ड..

बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में दोहरा शतक जड़ते ही विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. वे टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाए हैं.
 ये हैं लगातार सीरीज में विराट के दोहरे शतक
इंग्लैंड के खिलाफ 235 रन, 2016
न्यूजीलैंड के खिलाफ 211 रन, 2016
वेस्टइंडीज के खिलाफ 200 रन 2016
बांग्लादेश के खिलाफ 204 रन, 2017 
विराट कप्तान के तौर पर अकेले भारतीय बल्लेबाज हैं, जिनके नाम चार दोहरे शतक आ चुके हैं. मजे की बात तो यह है कि बाकी के 4 दोहरे शतक दूसरे अलग-अलग कप्तानों के बल्ले से आए. (विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर 4 दोहरे शतक 23 टेस्ट खेल कर बनाए, जबकि भारतीय कप्तानों के अन्य चार दोहरे शतक 485 टेस्ट में आए)
जानिए टेस्ट मैच के दूसरे दिन अब तक कौन से रिकॉर्ड बने-
विराट-रहाणे ने बांग्लादेश के खिलाफ चौथे विकेट के लिए सर्वाधिक 222 रनों की पार्टनरशिप की. इस जोड़ी ने सचिन और गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने 2007 में चटगांव टेस्ट में 189 रन जोड़े थे.
200+ की पार्टनरशिप में सचिन-गांगुली का बराबरी की
3 बार सचिन-सौरव गांगुली
3 बार विराट-रहाणे
 1 बार अन्य चार जोड़ी
भारत की ओर से पहली बार तीन लगातार टेस्ट में 200 से ज्यादा रनों की पारी 
विराट कोहली 235 रन मुंबई में
करुण नायर 303* चेन्नई में
विराट कोहली 204 हैदराबाद में
loading...

Search