Rochak Hindi Blog

हरभजन की बेटी हिनाया युवराज के बाद अब सचिन की गोद में पहुंची....

Image result for सचिन की गोद में पहुंची हरभजन की बेटी हिनाया
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को टि्वटर पर हरभजन सिंह के बेटी हिनाया हीर के साथ तस्वीर साझा की. सचिन ने लिखा कि 'छोटी-सी परी हिनाया हीर के साथ, वह खुशियों का भंडार हैं.'
Advertisement: Replay Ad
इससे पहले कुछ दिन पहले क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी हिनाया के साथ फोटो शेयर की थी. युवराज ने फोटो डालकर लिखा था कि 'छोटी सी परी हिनाया! वह अपने चाचा को खूब पसंद करती है.'
(हरभजन की बेटी हिनाया के साथ युवराज ने पोस्ट की तस्वीर)
सचिन ने सोमवार को उनके जीवन पर बनने वाली फिल्म 'सचिन - ए बिलियन ड्रीम्स' का पोस्टर और रिलीज़ की तारीख शेयर की थी, सचिन की फिल्म 26 मई 2017 को रिलीज़ होगी.
(सचिन ने बताई फिल्म रिलीज होने की तारीख, कहा नोट कर लें..) 

विराट ने लगातार 6 टेस्ट सीरीज जीत कर बनाया एक और नया रिकॉर्ड...

Related image
इकलौते हैदराबाद टेस्ट में बांग्लादेश को हराते ही विराट कोहली के नाम एक और उपलब्घि जुड़ गयी. उन्होंने कप्तान रूप में छह लगातार सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. यह कारनामा करने वाले वे भारत के एकमात्र कप्तान हैं. इससे पहले भारत ने 2008 और 2010 के दौरान तीन विभिन्न कप्तानों- अनिल कुंबले, महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग के नेतृत्व में पांच लगातार सीरीज जीती थी. वैसे लगातार सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड (9) ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के नाम संयुक्त रूप से है.
कोहली की सीरीज जीत का कारनामा
1. 2015 श्रीलंका को 2-1 से हराया
2. 2015-16 द. अफ्रीका को 3-0 से हराया 
3. 2016 वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया
4. 2016-17 न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया
5. 2016-17 इंग्लैंड को 4-0 से हराया
6. 2017 बांग्लादेश को 1-0 से हराया

हरभजन की बेटी हिनाया के साथ युवराज ने सोशल मीडिया पोस्ट की फोटो....

Image result for हिनाया के साथ युवराज
क्रिकेटर युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर हाल ही में क्रिकेटर हरभजन सिंह की बेटी हिनाया के साथ एक फोटो शेयर की है. जिसके बाद यह फोटो खूब पसंद की जा रही है. युवराज ने फोटो डालकर लिखा है कि 'छोटी सी परी हिनाया! वह अपने चाचा को खूब पसंद करती है.'
भारतीय क्रिकेट स्टार हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा ने हाल ही में बेटी हिनाया हीर के साथ लोहड़ी भी मनाई थी और फोटोज़ शेयर की थी. हिनाया का जन्म पिछले वर्ष हुआ था.
गौरतलब है कि युवराज सिंह और हरभजन सिंह दोनों ही पंजाब से आते हैं और दोनों अच्छे दोस्त हैं. हाल ही में युवराज सिंह ने भी अभिनेत्री हेजल कीच से शादी की है.

जानिए :18 साल पहले पाकिस्तानी टीम पर टूटा था कुंबले का कहर....

Image result for कुंबले ने किया था कारनामा..
भारत और बांग्लादेश के टेस्ट के लिये तैयारियों में जुटे क्रिकेट फैंस के लिए 7 फरवरी का दिन याद करने वाला है. 18 साल पहले 7 फरवरी के दिन ही 1999 में भारतीय कोच अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट पारी में पूरे 10 विकेट चटके थे. ऐसा करने वाले अनिल कुंबले विश्व के दूसरे गेंदबाज बने थे.
4 फरवरी से 7 फरवरी 1999 तक दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में चले उस मुकाबले में कुंबले ने 18.2 ओवर के स्पेल में 37 रन देकर कुल 10 विकेट चटके थे. उस मैच में 402 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद शानदार हुई थी, पाकिस्तानी ओपनर सईद अनवर और शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान की पारी की शुरुआत शतकीय साझेदारी के साथ की थी.
श्रीनाथ को विकेट ना लेने को कहा 
कुंबले ने सबसे पहले अफरीदी को आउट किया और फिर उसके बाद सभी विकेट झटके. जब कुंबले 9 विकेट ले चुके थे तब कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दूसरी एंड से गेंदबाजी कर रहे जवागल श्रीनाथ को कहा कि वह ऑफ स्टंप से बाहर गेंद फेंके ताकि उन्हें विकेट ना मिले और कुंबले विकेट मिल सके. उन्होंने पूरी पारी में कुल 26.3 ओवर में 74 रन देकर 10 विकेट झटके थे.
पाकिस्तान की पारी 207 रनों पर सिमट गई थी और भारत ने 212 रनों से पाकिस्तान को मात दी थी. यह भारत की पाकिस्तान पर 23 टेस्ट मैचों के बाद पहली जीत थी. कुंबले से पहले इंग्लैंड के जिम लेकर ने पारी में 10 विकेट झटके थे.
जानें कैसे पत्तों की तरह बिखर गई थी पाकिस्तानी टीम
101 - 1 शाहिद अफरीदी कुंबले ने विकेटकीपर मोंगिया के हाथों कैच करवाया.
101 - 2 इजाज अहमद को पहली पर गेंद पर एलबीडब्लयू कर पेवेलियन भेजा
115 - 3 इंजमाम उल हक को मात्र 6 रन पर बोल्ड किया.
115 - 4 युसुफ योहाना को पहली ही गेंद पर एलबीडब्लयू कर पेवेलियन भेजा
127 - 5 मोइन खान को गांगुली के हाथों कैच करवाया.
128 - 6 सईद अनवर को 69 रनों पर लक्ष्मण के हाथों कैच आउट करवाया.
186 - 7 सईम मलिक को 15 रनों पर बोल्ड किया.
198 - 8 मुश्ताक अहमद को द्रविड के हाथों कैच आउट किया.
198 - 9 सक्लैन मुश्ताक को पहली ही गेंद पर एलबीडब्लयू कर पेवेलियन भेजा
207 - 10 वसीम अकरम को लक्ष्मण के हाथों कैच आउट करवाया.

अजीब दश्य :बांग्लादेश ने मांगा रिव्यू...और हंस पड़े विराट पढ़े पूरी खबर....

Image result for और हंस पड़े कोहली
बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में चल रहे एक मात्र टेस्ट के दौरान पहले दिन एक ऐसी घटना हुई जिसे देखकर कप्तान विराट कोहली भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. मैच के 62 वें में जब कोहली 31 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब बांग्लादेश के गेंदबाज तैजुल इस्लाम के ओवर की दूसरी गेंद पर विराट ने बॉल को ऑफ साइड की ओर डिफेंस किया. लेकिन बांग्लादेश के कप्तान मुश्फिकर रहीम ने इसके लिए अपील की और बाद में बांग्लादेश की टीम ने इस के लिए रिव्यू मांगा तो विराट की भी हंसी छूट गई.
हालांकि बाद में रिव्यू से यह साफ हुआ कि विराट आउट नहीं थे और विराट कोहली अपनी हंसी नहीं रोक पाए. दूसरे दिन विराट कोहली तेजी से अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे है, भारत ने लंच तक 4 विकेट पर 477 रन बना लिए हैं. कप्तान विराट कोहली 191 रन बना चुके हैं. कमेंटर हर्षा भोगले ने भी ट्वीट कर बांग्लादेश का इस बात को लेकर मजाक उड़ाया. उन्होंने लिखा कि डीआरएस, बांग्लादेश के बस की बात नहीं है.. 

 Follow
Harsha Bhogle  @bhogleharsha
This DRS.....not quite Bangladesh's cup of tea?

हैदराबाद टेस्ट में विराट का वर्ल्ड रिकॉर्ड.., लगातार चार सीरीज में ...चार दोहरे शतक लगाए...

Image result for विराट का वर्ल्ड रिकॉर्ड..

बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में दोहरा शतक जड़ते ही विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. वे टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाए हैं.
 ये हैं लगातार सीरीज में विराट के दोहरे शतक
इंग्लैंड के खिलाफ 235 रन, 2016
न्यूजीलैंड के खिलाफ 211 रन, 2016
वेस्टइंडीज के खिलाफ 200 रन 2016
बांग्लादेश के खिलाफ 204 रन, 2017 
विराट कप्तान के तौर पर अकेले भारतीय बल्लेबाज हैं, जिनके नाम चार दोहरे शतक आ चुके हैं. मजे की बात तो यह है कि बाकी के 4 दोहरे शतक दूसरे अलग-अलग कप्तानों के बल्ले से आए. (विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर 4 दोहरे शतक 23 टेस्ट खेल कर बनाए, जबकि भारतीय कप्तानों के अन्य चार दोहरे शतक 485 टेस्ट में आए)
जानिए टेस्ट मैच के दूसरे दिन अब तक कौन से रिकॉर्ड बने-
विराट-रहाणे ने बांग्लादेश के खिलाफ चौथे विकेट के लिए सर्वाधिक 222 रनों की पार्टनरशिप की. इस जोड़ी ने सचिन और गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने 2007 में चटगांव टेस्ट में 189 रन जोड़े थे.
200+ की पार्टनरशिप में सचिन-गांगुली का बराबरी की
3 बार सचिन-सौरव गांगुली
3 बार विराट-रहाणे
 1 बार अन्य चार जोड़ी
भारत की ओर से पहली बार तीन लगातार टेस्ट में 200 से ज्यादा रनों की पारी 
विराट कोहली 235 रन मुंबई में
करुण नायर 303* चेन्नई में
विराट कोहली 204 हैदराबाद में

हैदराबाद टेस्ट विराट कोहली का धमाका लगाया दोहरा शतक....

Image result for विराट कोहली

विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का चौथा दोहरा शतक (204) जमाया. उन्हें तैजुल इस्लाम ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. भारत ने 5 विकेट पर 505 रन बना लिए हैं. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ इकलौते टेस्ट में विराट कोहली ने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सहवाग के नाम एक होम सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान था. जिन्होंने 2004-05 के होम सीजन में 1105 रन बनाए थे. विराट ने उस आंकड़े को अब पार कर लिया है.
 विराट-रहाणे ने चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 222 रन जोड़े
दूसरे दिन भारत ने अच्छी शुरुआत की. अंजिक्य रहाणे ने शानदार वापसी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 10 वां अर्धशतक जमाया. उन्होंने 82 रन की पारी खेली. उन्हें तैजुल इस्लाम ने मेहदी हसन के हाथों लपकवाया. रहाणे और विराट के बीच चौथे विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी हुई, जो बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड है.
देखिए होम सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट
विराट कोहली*, 15 पारी, 1155* रन (2016/17)
वीरेंद्र सहवाग , 17 पारी, 1105 रन (2004/05)
ग्राहम गूच (इंग्लैंड), 11 पारी, 1058 रन (1990)
सुनील गावस्कर, 21 पारी, 1027 रन (1979/80)
दिलीप वेंगसरकर,13 पारी, 966 रन (1986/87)
हैदराबाद टेस्ट में कोहली का कमाल, गांगुली की कर ली बराबरी 
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में कप्तान विराट कोहली और मुरली विजय के शतकीय प्रहारों के अलावा चेतेश्वर पुजारा (83 रन) की पारी की बदौलत भारत पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 356 रन बनाए. विराट कोहली 111 और अंजिक्य रहाणे 45 रन बना कर खेल रहे हैं. विराट ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जम कर परीक्षा ली और अपने टेस्ट करियर का 16 वां शतक जमाया. 54वां टेस्ट खेल रहे विराट ने अपनी नाबाद शतकीय पारी के दौरान 12 चौके लगाए हैं.
मुरली विजय ने जड़ा 9वां टेस्ट शतक
पहले दिन चाय काल के बाद सलामी बल्लेबाज मुरली विजय शतक पूरा करने में कामयाब रहे. 48वें टेस्ट में उनका यह 9वां शतक रहा. उन्हें तैजुल इस्लाम ने तीसरे विकेट के रूप में आउट किया. विजय ने 160 गेंदें खेलीं, जिनमें उनके 12 चौके और एक छक्का शामिल रहे. विराट कोहली के साथ उन्होंने 54 रन जोड़े.
 खराब शुरुआत के बाद विजय-पुजारा ने संभाला
चेतेश्वर पुजारा (83 रन) और मुरली विजय ने दूसरे विकेट के लिए 178 रन जोड़े. पुजारा ने अपने टेस्ट करियर की 12वीं फिफ्टी लगाई. महज दो रन पर पहला झटका लगने के बाद दोनों ने भारत को मजबूती दी. शतक की ओर बढ़ रहे चेतेश्वर पुजारा का विकेट ऑफ स्पिनर मेहदी हसन को मिला, विकेटकीपर कप्तान मुशफिकुर रहीम ने वह कैच पकड़ा. तस्किन अहमद ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (2 रन ) को आउट कर बांग्लादेश को शुरुआती विकेट दिलाया था. राहुल बोल्ड हो गए थे.
loading...

Search