Rochak Hindi Blog

हल्दी के ये 10 फायदे जो देंगे आपको नेचुरल खूबसूरती...



शादी से पहले दूल्हे और दुल्हन को इसका लेप लगाने की परंपरा है. इसके साथ थोड़ा सा बेसन और दही मिलाकर लगाएं तो आपको भी मिल सकता है Angelina Jolie सा रूप-रंग.
ये सालों से सबसे आसानी से मिलने वाला भारतीय मसाला है, जो देता है ढेरों ब्यूटी फायदे. जी हां, हम बात कर रहें हैं हल्दी की, जो ना सिर्फ भारतीय खूबसूरती के लिए बल्कि आयुर्वेद के लिए भी एक बहुपयोगी इंग्रीडिएंट्स है. तो आप भी इसके फायदे जानिए और पाइए नैचुरल खूबसूरती.
1. कटने और जलने का है बेस्ट डॉक्टर –
हल्दी के ये 10 फायदे जो देंगे आपको नेचुरल खूबसूरती
अगर आपके चेहरे पर कहीं चोट लग गई है तो हल्दी से बेस्ट दवा कुछ नहीं. आपको बस ये करना है कि चोट वाली जगह पर थोड़ी सी हल्दी लगाए. बस और क्या? हो गया आपकी चोट का इलाज.
2. पिंग्मेंटेशन को घटाए – हल्दी चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करती है और पिग्मेंटेशन और टैनिंग को भी कम करती है. हल्दी से चेहरे पर निखार आता है.
हल्दी के ये 10 फायदे जो देंगे आपको नेचुरल खूबसूरती
3. इसमें होती है एंटी-एजिंग प्रोटपर्टी – इस खासियत की वजह से हल्दी स्किन को फ्रेश रखने के साथ-साथ एंटी-एजिंग की निशानियों को भी कम करती है. चुटकी भर हल्दी को बेसन और दूध मिलाकर अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें.
loading...

Search