Rochak Hindi Blog

Women’s vaginal odor – How to get rid of bad vaginal odor? – महिलाओं में योनि की बदबू – कैसे दूर करें जननांगों की दुर्गंध?...



Image result for vagianl order

महिलाओं के जननांग से हमेशा एक स्त्रियोचित गंध आती है जो समय समय पर स्त्राव और स्खलन (discharge) के कारण होती है। ये सामान्य लक्षण हैं पर यदि जननांग से मछली जैसी या सड़ी आक्रामक दुर्गंध आती है तो ऐसे में इसका उपचार करना बहुत आवश्यक है। दुर्गंध के कई कारण हो सकते हैं। कुछ खास तरह के बैक्टीरिया के पनपने से, फंगल इन्फेक्शन (Fungul infection), सफाई की कमी या किसी प्रकार का रोग जननांग से आने वाली दुर्गंध की वजह हो सकते हैं। पर कभी कभी कुछ खास दवाओं के प्रभाव से, किसी वॉशिंग पाउडर या डिटर्जेंट या बहुत ज़्यादा मसालेदार खाना भी योनि की गंध का कारण होता है। खासकर गर्भावस्था (pregnancy) के दौरान भी हर समय महिलाओं की योनि से एक अजीब सी गंध आती है, पर यह किसी तरह से नुकसानदायक नहीं होते इनका मुख्य कारण प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में होर्मोंस का स्त्राव होता है और साथ ही योनि के आस पास की स्वेदग्रंथियां (sweat glands), जो ज़्यादा सक्रिय होने की वजह से अधिक पसीना उत्सर्जित करती है।
योनि में संक्रमण (vaginal infection) का मुख्य लक्षण जलन और खुजली के साथ जननांग से हल्के पीले या सफ़ेद रंग का बदबूदार स्त्राव होता है।
योनि में दुर्गंध एक शर्मिंदा करने वाला अहसास होता है जो किसी महिला के आत्मविश्वास को कम कर सकता है।
किसी भी महिला की योनि से बदबूदार स्त्राव का मुख्य कारण उन संवेदनशील अंगों में संक्रमण की वजह से होता है जो किडनी से जुड़ी समस्याओं के साथ हो सकता है। मूत्रमार्ग में किसी तरह का संक्रमण होने की वजह से भी जननांग से दुर्गंध आ सकती है। पर इन्हें किसी भी हालत में अनदेखा नहीं करना चाहिए। उचित खानपान और सही जीवनशैली के माध्यम से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। नीचे कुछ सामान्य उपाय दिये गए हैं जिनकी मदद से आप योनि के दुर्गंध (vaginal odor) को दूर कर सकतीं हैं,
loading...

Search