Rochak Hindi Blog

जानिए कैसे, एक हादसे के बाद इन्होंने कम किया 363 किलो वज़न...



आज दुनिया में हर तीसरा या चौथा इंसान मोटापे का शिकार है. मोटापा ही सारी बीमारियों की मूल जड़ है. आप ख़ुद को तंदरुस्त रखने की कोशिश में भी मोटे हो सकते हैं.
खाने-पीने पर ध्यान न देना इसकी एक वजह हो सकता है. लेकिन क्या कभी सुना है कि एक मौत या कहूं कि एक हादसे की वजह से किसी का वज़न 363 किलो कम हो गया? नहीं न!
पर ये सच है दोस्त, ये दास्तां है टेक्सास में रहने वाली महिला मायरा रोस्लस की. उनका वज़न 454 किलो हुआ करता था, वो सब काम अपने बिस्तर पर ही किया करती थी.
उनकी बहन ने दो साल के भतीजे के सिर पर ब्रश मारा जिससे की उसकी मृत्यु हो गई. इस मौत का इल्ज़ाम उन्होंने अपने सिर ले लिया. लेकिन जांच में उनकी बहन दोषी पाई गई. उसे 15 साल की सज़ा हुई.
इस हादसे के बाद मायरा ने ठान ली कि वो अपना वज़न कम करके अपना सारा जीवन बहन के दो अन्य बच्चों की सेवा करने में बिता देंगी.
मायरा ने लगभग 11 सर्जरी करवा कर अपना वज़न 91 किलो कर लिया है.
उनका कहना है कि “पहले मैं खाने के लिए जीती थी और अब सिर्फ़ जीने के लिए खाती हूं.”
loading...

Search