Rochak Hindi Blog

केला दिलाएगा फटी एड़ियों से छुटकारा, जानें ऐसे और आसान घरेलू तरीके...

फटी एड़ियों को सॉफ्ट बनाने के लिए क्रीम से लेकर ना जाने कितने तरीके आप अपनाते हैं, फिर रिज़ल्ट वो नहीं मिलता जितनी आपको उम्मीद होती है. और तो और, इसकी वजह से कई बार आपको दर्द से भी गुजरना पड़ता है.
फटी एड़ियां की परेशानी मॉइश्चर की कमी से होती है. इसके अलावा सही खान-पान ना होना, गलत जूते पहनना और खाली पैर ज्यादा समय तक रुखे फर्श पर चलने की वजह से भी ये समस्या होती है. पर आप परेशान ना हो! कुछ आसान घरेलू तरीके अपनाकर आप पा सकती हैं फूलों सी मुलायम एड़ियां.
हां, आपको इन तरीकों को कुछ हफ्तों तक फॉलो करने की ज़रूरत है.
केला करेगा कमाल
केला दिलाएगा फटी एड़ियों से छुटकारा, जानें ऐसे और आसान घरेलू तरीके
फटी एड़ियों से राहत दिलाने में केला किसी चमत्कार से कम नहीं है. इसके लिए दो पके हुए केले लें और उन्हें अच्छी तरह मसल कर मोटा पेस्ट तैयार कर लें. अब करीब 20 मिनट तक अपनी एड़ियों पर इसे लगाकर रखें और फिर गुनगुने पानी से पैरों को अच्छी तरह धो लें. बेहतर रिज़ल्ट के लिए ऐसा हर रोज़ करें. आप चाहे तो इसमें एवाकाडो और नारियल तेल भी मिला सकती हैं.
आगे की स्लाइड्स में जानें इन घरेलू नुस्खों के बारे में
loading...

Search