Rochak Hindi Blog

इन 5 आसान घरेलू नुस्खों से पाएं अनचाहे मस्सों से हमेशा के लिए छुटकारा...

स्किन टैग हमारे उन पड़ोसियों की तरह हैं, जो हमें कोई नुकसान तो नहीं पहुंचाते पर काफी इरिटेटिंग होते हैं. हालांकि, ये स्किन टैग के पीछे ठोस वजह तो नहीं मालूम, लेकिन ऐसा माना जाता है कि स्किन की परतें जब आपस में रगडती हैं तब वो मस्से का रूप ले लेती हैं. इसलिए स्किन एक्सपर्ट अक्सर स्किन टैग को मोटापे के साथ जोड़ कर देखते हैं.
ये आमतौर पर स्किन के बाहरी परत पर एक छोटे से मस्से जैसा दिखता है, जो ज़्यादातर गर्दन, चेहरा, नाक आर्मपिट और इनर थाईज़ पर होते हैं. अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रही हैं तो आपको ज़रूरत है बस कुछ घरेलू नुस्खे अपनाने की. फिर देखिए कैसे ये स्किन टैग हमेशा के लिए आपकी ज़िंदगी से दूर हो जाएगा.
लहसुन करेगा कमाल
इन 5 आसान घरेलू नुस्खों से पाएं अनचाहे मस्सों से हमेशा के लिए छुटकारा
 ng...लहसुन तासीर से काफी गर्म होता है इसलिए इसका इस्तेमाल ध्यान से करें. इसे इस्तेमाल करने के पीछे मकसद सिर्फ स्किन टैग के आस-पास के एरिया में गर्मी पैदा करना होता है, ताकि वो अपने आप कट कर खत्म हो जाए. इसके लिए सबसे पहले एक लहसुन लें और इसे अच्छी तरह छिलकर दो हिस्सों में काट लें. अब इसके अंदरूनी भाग वाले साइड को स्किन टैग के आस-पास वाले एरिया पर रगड़ें. ऐसा करने के बाद इसके एक छोटे से हिस्से को टेप की मदद से स्किन टैग के ऊपर रखें. दो-तीन दिन तक लगातार हर 8 घंटे बाद लहसुन के उस हिस्से को बदलते रहे. कुछ दिनों बाद स्किन टैग अपने आप खत्म हो जाएगा.
आगे की स्लाइड में जाए और जानें और भी घरेलू नुस्खों के बारे में…
loading...

Search