गोरा हो या सांवला, चेहरे पर अचानक से नजर आने वाले ब्लैक हेड्स हर किसी की टेंशन को बढ़ाने का काम करते हैं फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष. चेहरे की डलनेस को बढ़ाने के साथ ही ये पोर्स को बड़ा कर देते हैं जिससे कील-मुंहासे की समस्या बढ़ने लगती है.
यहां हम आपको 5 ऐसे ही आजमाए हुए नुस्खों के बारे में बताएंगे. जिन्हें न सिर्फ घर में बनाना आसान है बल्कि इनसे डेड स्किन्स के साथ ही बिना किसी मेहनत के ब्लैक हेड्स भी आसानी से दूर किए जा सकते हैं.
चावल का आटा + ग्रीन टी + दूध
चावल का आटा + ग्रीन टी + दूध
चावल के आटे में एंटी-एजिंग गुण मौजूद होते हैं जिसके रोजाना इस्तेमाल का फायदा लंबे समय तक मिलता है. इस स्क्रब के इस्तेमाल से डेड सेल्स के साथ ही ब्लैकहेड्स बिना किसी मेहनत के आसानी से निकाले जा सकते हैं.
एक बाउल में चावल का आटा, ग्रीन टी बैग डालकर अच्छे से मिक्स करें और फिर उसमें 2 चम्मच दूध डालकर मिला लें. अब इस स्क्रब से 5 मिनट तक चेहरे को स्क्रब करें. पानी से धोने के बाद किसी अच्छे से हाइड्रेटिंग क्रीम का इस्तेमाल करें.