एक उम्र के बाद हमारा शरीर कई बदलावों से गुज़रता है, जिसका नतीजा होते हैं सफेद बाल. लेकिन कभी-कभी हमारे बाल उस उम्र तक पहुंचने से पहले ही सफेद होने लगते हैं. रीसर्चर्स का कहना है कि इसकी मुख्य वजह होती है तनाव! लेकिन तनाव लेना ना लेना हमारे बस में कहां है, ना चाहेत हुए भी तनाव हो ही जाता है!
लेकिन हम आपको ये तो बताना भूल ही गए कि आपके किचन में रखीं कुछ चीज़ें आपके बालों को लंबे समय तक काला बनाए रख सकती हैं. यहां हैं ऐसे ही 5 घरेलू नुस्खे, जिन्हें ट्राय करना बनता है!
1. करी पत्ते करेंगे कमाल
करी पत्ते बेशक खाने का स्वाद कई गुना बढ़ा देते हैं. इनमें एक खास और रेयर बायोकेमिकल होता है जो बालों की जड़ों को मज़बूत बनाता है. कुछ करी पत्तों को नारियल के पानी में मसलें और फिर इसे बालों की जड़ों में लगाएं. ऐसा करने से आपके बाल सफेद होने से भी बचे रहेंगे.
आगे स्वाइप कर के जानें बालों को काला रखने के असरदार नुस्खों के बारे में…