Rochak Hindi Blog

आपका पेट देता है इन 5 बीमारियों के संकेत, इन्हें न करें इग्नोर...

पेट में होने वाले प्रॉब्लम बहुत कॉमन हैं, लेकिन इनके सिम्पटम्स अलग-अलग तरह के होते हैं जैसे गैस, डायरिया, पेट दर्द, उल्टी आदि।
इन सिम्पटम्स का कनेक्शन कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स से होता है। इसलिए यदि इन संकेतों के आधार पर बीमारी की पहचान कर सही वक्त पर इलाज शुरू किया जाए, तो जल्द राहत मिल सकती है। जानिए पेट के प्रॉब्लम के कुछ ऐसे ही संकेतों और उनके बचाव की टिप्स के बारे में….
t3
अपेंडिक्स सिंप्टम्स मे सबसे बड़ा लक्षण ये है की इसमे पेट मे दर्द होता है है वो भी रिघ्त साइड मई. यदि आपका भी पेट दर्द हो रहा है तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे और टेस्ट करवा ले.
• इससे ग्रसित व्यक्ति मे शुरुआत मे पेट मे बीच के हिस्से मे बार-बार तेज़ दर्द होता है. और फिर ये दर्द पेट के रिघ्त साइड उठने लगता है और कई बार तो आसहनिया हो जाता है.
• कब्ज या डियाररहेअ.
t4
• बुख कम हो जाना या उल्टिया होना भी इसके आम लक्षण है.
• पेट दर्द की वजह से सुस्ती आना, चेहरा लाल होना आदि.
• हल्का बुखार आना.
loading...

Search