गर्मियों के साथ एक समस्या ज़रूर आती है, जब भी आप धूप में बाहर निकलते हैं, Tanning और Sunburn होने का खतरा बना रहता है. सूरज की तेज़ किरणों के संपर्क में आने पर त्वचा को नुकसान होता है, कुछ लोगों को कम, तो कुछ को ज़्यादा.
पर क्या आपको पता है कि ऐसा क्यों है कि किसी को Tanning ज़्यादा होती है और किसी को कम?हम आपको बताते हैं कि क्या कारण है इसके पीछे और क्या Tanning से बचना मुमकिन है?
कैसे होते हैं Sunburns?
असल में Sunburns, Ultraviolet Radiation के लिए आपकी त्वचा का Defensive Reaction होते हैं. यानि सूर्य की किरणों में मौजूद UV, UV-B और UV-C Rays के हानिकारक प्रभावों को कम करने के लिए शरीर में ये बदलाव होते हैं.
Melanin नाम का एक Dark Pigment हमारी त्वचा में बनता है, जो UV Light को सोख कर गर्मी में तब्दील कर देता है. जब हमारे शरीर को ज़रूरत से ज़्यादा धूप मिलने लगती है, तो त्वचा को नुकसान से बचाने के लिए Melanin बनने लगते हैं.