Rochak Hindi Blog

बिकिनी लाइन शेव करने से पहले जान लें ये 6 ज़रूरी बातें....



बिकिनी लाइन शेव करने से पहले जान लें ये 6 ज़रूरी बातेंइसमें कोई शक नहीं कि शरीर के अनचाहे बालों से बचने के लिए शेविंग का सहारा लेना ज़रूरी होता है. जहां अंडरआर्म और पैर को शेव करना काफी नॉर्मल होता है वहीं, बिकिनी लाइन जैसे डेलिकेट एरिया की शेविंग के लिए एक्स्ट्रा केयर की ज़रूरत पड़ती है.
चाहे आप इसे पहली बार कर रही हों या इसमें माहिर हों, बिकिनी लाइन शेव करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी हो जाता है, ताकि आपसे किसी तरह की गलती ना हो और आपको मिले बेहतर रिजल्ट.
चुनें सही रेज़र 
पैर और बिकिनी लाइन को शेव करने के लिए एक ही रेज़र इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं.
सबसे पहले ये बात जान लें कि आप अपने पैर और बिकिनी लाइन को शेव करने के लिए एक ही रेज़र इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं. बिकिनी लाइन शेव करने के लिए ऐसे रेज़र खरीदें, जो खास औरतों के लिए तैयार किए जाते हैं. अगर आप सही क्वालिटी वाला रेज़र इस्तेमाल नहीं करेंगी, तो आपको कुछ ही समय के अंदर बार-बार बिकिनी लाइन शेव करना पड़ जाएगा जिससे रैशेज़ औऱ खुजली के चांसेज़ बढ़ जाते हैं.
loading...

Search