मेन्स फैशन और ब्यूटी रूटीन लड़कियों से एकदम अलग होता है. इसलिए जब बात वैक्सिंग की आती है, तो लड़कों को वैक्सिंग करानी चाहिए या नहीं इस बारे में हमेशा बहस होती रही है, लेकिन एक सच जिसे मानने से हम बिल्कुल इनकार नहीं कर सकते, वो है अंडरआर्म की सफाई. जी हां, हेल्दी लाइफ के लिए अंडरआर्म का साफ होना ज़रूरी है.
अगर आपको लगता है कि ये सिर्फ औरतों की ब्यूटी रुटीन का हिस्सा है, तो आपको इस सोच से बाहर निकलने की ज़रूरत है. अंडरआर्म्स की सफाई का औरतों और आदमियों की आदतों से कोई नहीं है, बल्कि ये हेल्दी और साफ-सुथरी रहने का एक हिस्सा है. लेकिन, अगर आप कटने या जलन के डर से अंडरआर्म्स शेविंग से बचते हैं, तो आप इसे साफ करने का गलत तरीका अपना रहे हैं.
जी हां, हेल्दी लाइफ के लिए अंडरआर्म का फ्रेश और क्लीन होना काफी ज़रूरी होता है.
1. धोएं अच्छी तरह
अंडरआर्म बैक्टीरिया और दूसरे जर्म्स का बसेरा होता है, इसलिए ये ज़रूरी हो जाता है कि इसकी सफाई अच्छी तरह हो. सबसे पहले अपने अंडरआर्म को गर्म पानी से अच्छी तरह धोएं. इससे ना सिर्फ जर्म्स खत्म हो जाएंगे, बल्कि अंडरआर्म के बाल भी सॉफ्ट हो जाएंगे. आप चाहें तो इसमें थोड़ा सेनेटाइज़र भी मिला सकते हैं. इससे आपको जर्म्स से और बेहतर प्रोटेक्शन मिलेगा.
आगे की स्लाइड में जानिए अगला स्टेप…