हर लड़की चाहती है की उसके बाल सुंदर और खिले हुए दिखे. लेकिन धूल मिट्टी और प्रदूषण के कारण बाल मई गंदगी जमा हो जाती है और बाल खराब हो जाते है. बालो को सॉफ और सुंदर रखने के लिए इन्हे धोना ज़रूरी है. लेकिन इन्हे ढोने के लिए भी सही तरीका आना चाहिए वरना आपके बाल ज़्यादा खराब हो जाते है.
यदि आप आपके बाल को अच्छे से धोती है तो उनकी गुणवत्ता बदती है. वही यदि आप इन्हे ठीक से नही धोती है तो या तो वो चिपचिपे हो जाते है या तो रूखे हो जाते है. बाल को यदि ठीक से नही धोया जाए तो गंदगी ठीक से नही धुलती और वो चिपचिपे होते है. वही यदि बालो को बहुत ज़्यादा शॅमपू के इस्तेमाल करके धोया जाए तो वो रूखे हो जाते है और टूटकर गिरने लगते है.
बाल ढोने के लिए इस्तेमाल किए जाने वेल पानी का तापमान भी आपके बालो को प्रभावित करता है. इसलिए बहुत ज़रूरी है की जब भी आप अपने बालो को धोए सही प्रक्रिया का चुनाव करे ताकि आपके बाल स्वस्थ, घने और लंबे बने रहे. तो बाल ढोने की सही प्रक्रिया को जानने के लिए पढ़े Hair Wash Tips in Hindi.
Hair Wash Tips in Hindi – Iss Tarah Se Dhoye Aapke Baal
बाल धोने से पहले तेल की चम्पी
बालो को पोषण तेल के द्वारा ही मिलता है, इसलिए बाल ढोने से पहले तेल से मालिश ज़रूर करना चाहिए. डराहसाल जब हम डाइरेक्ट अपने बालो को ढोते है तो वो रूखे हो जाते है. लेकिन यदि हम बाल ढोने से पहले तेल की मालिश करते है तो शॅमपू हमारे बालो पर लगाए गये तेल को तो ख़तम कर देता है किंतु इससे हमारे बालो की प्रकरातिक नामी बरकरार रहती है. इसके आल्वा आयिल मसाज के बाद बाल ढोने से बालो मई चमक भी आती है. तेल की मालिश को बाल ढोने के 2 घंटे पहले या 1 रात पहले कर सकते है.