क्या आप डार्क नेक की वजह से मनचाहा हेयरस्टाइल या आउटफिट्स नहीं पहन पा रही हैं? क्या आपको भी अपनी काली गर्दन की वजह से कई बार शर्मिंदगी महसूस होती है? माना आजकल स्कार्फ या स्टोल्स को अलग-अलग तरीके से ड्रेप करने का ट्रेंड है, लेकिन इसकी वजह स्टाइलिश दिखना होना चाहिए न कि अपनी डार्क नेक छिपाना.
इसीलिए आपको बता रहा है वो 7 आसान घरेलू तरीके, जिन्हें अपनाकर आप अपनी डार्क नेक को चेहरे की तरह निखार सकती हैं.
1. बेसन
जी हां, इसे खाने के लिए ही नहीं बल्कि स्किन टोन को लाइट करने के लिए भी यूज़ किया जाता है. बस इसके लिए आपको ज़रूरत है एक चम्मच बेसन, आधा चम्मच सरसों का तेल और चुटकी भर हल्दी की. इन सबको मिलाइए और पेस्ट को गर्दन पर रगड़िए. इसे हफ्ते में दो बार ट्राय करें और देखें कि हर बार आपकी गर्दन चेहरे की तरह कैसी निखरती जाएगी.