Rochak Hindi Blog

इन 7 वजहों से होते हैं बाल सफेद, जानें प्रॉब्लम को दूर करने की आसान TIPS...





बढ़ती उम्र के साथ बाल सफेद होना आम बात है, लेकिन आजकल कई लोग कम उम्र में ही सफेद बालों की प्रॉब्लम का सामना कर रहे हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक हमारे बालों का काला रंग मेलानिन (Melanin) नामक पिगमेंट के कारण होता है।
ये पिगमेंट बालों की जड़ों की सेल्स में पाए जाते हैं। जब मेलानिन बनना बंद हो जाता है या कम बनने लगता है, तो बाल सफेद होने लगते हैं। क्यों बंद हो जाता है मेलानिन बनना?
इन 7 वजहों से होते हैं बाल सफेद, जानें प्रॉब्लम को दूर करने की आसान TIPS
न्यूट्रीशन एक्सपर्ट के अनुसार बालों में मेलानिन कम बनने या बिल्कुल न बनने की कई वजह हो सकती हैं। इसमें सबसे बड़ी वजह होती है बढ़ती उम्र। उम्र बढ़ने के साथ मेलानिन का प्रोडक्शन कम होने लगता है और इस तरह बाल सफेद होने लगते हैं। लेकिन बढ़ती उम्र अकेली वजह नहीं है। इसके और भी कई कारण हैं।
हमारी ‘Did You Know’ सीरीज में हम बता रहे हैं मेलानिन का प्रोडक्शन कम होने की वजहों के बारे में, यानी बाल सफेद क्यों होते हैं। साथ ही इस प्रॉब्लम से बचने के उपाय भी बता रहे हैं।
loading...

Search