गर्मी के मौसम में वैसे ही इतना चिड़चिड़ापन होता है कि रात भर नींद नहीं आती. लेकिन इसी गर्मी में मच्छरों के आतंक का सामना भी करना पड़ता है. मच्छरों को भगाने के लिये हम क्या-क्या जतन नहीं करते? आमतौर पर हम मच्छरों के आतंक से बचने के लिए कोई रासायनिक टिकिया, केमिकल लिक्विड या क्वायल का प्रयोग करते हैं.
ये सभी उपाय मच्छरों को भगाने में कारगर तो होते हैं, लेकिन हमारे कमरे के वातावरण को काफ़ी दूषित कर देते हैं. क्या आप विश्वास करेंगे कि एक क्वायल, सौ सिगरेट के धुएं के बराबर नुकसान पहुंचाता है. लेकिन आज हम आपको मच्छर भगाने के देसी और हानिरहित उपाय बताएंगे, जिससे मच्छर भी भाग जाएंगे और आप बीमार होने से भी बच जाएंगे.