
गर्मी के मौसम में वैसे ही इतना चिड़चिड़ापन होता है कि रात भर नींद नहीं आती. लेकिन इसी गर्मी में मच्छरों के आतंक का सामना भी करना पड़ता है. मच्छरों को भगाने के लिये हम क्या-क्या जतन नहीं करते? आमतौर पर हम मच्छरों के आतंक से बचने के लिए कोई रासायनिक टिकिया, केमिकल लिक्विड या क्वायल का प्रयोग करते हैं.
ये सभी उपाय मच्छरों को भगाने में कारगर तो होते हैं, लेकिन हमारे कमरे के वातावरण को काफ़ी दूषित कर देते हैं. क्या आप विश्वास करेंगे कि एक क्वायल, सौ सिगरेट के धुएं के बराबर नुकसान पहुंचाता है. लेकिन आज हम आपको मच्छर भगाने के देसी और हानिरहित उपाय बताएंगे, जिससे मच्छर भी भाग जाएंगे और आप बीमार होने से भी बच जाएंगे.
मच्छर भगाने के देसी नुस्खे:
1.मच्छरदानी के प्रयोग से मच्छरों से छुटकारा मिल सकता है.
2. मिट्टी का तेल, 30 बूंद नीम का तेल, 20 ग्राम नारियल का तेल और कपूर की दो टिक्की का घोल बना कर लालटेन में डालकर जलाने से मच्छर भाग जाएंगे.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
