Rochak Hindi Blog

यूरिन के रंग से पहचानिए अपनी बीमारी, इन 8 संकेतों को न करें इग्नोर...

ऐसी कई हेल्थ प्रॉब्लम्स हैं जिन्हें हम यूरिन के रंग से जान सकते हैं। अगर सही समय पर इसकी पहचान कर ली जाए तो कई बीमारियों से बचा जा सकता है।  बता रहे हैं यूरिन के 8 ऐसे संकेत जिनसे बीमारियों के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है। जब भी इस तरह के संकेत मिले, आपको डॉक्टर से जरूर कंसल्ट कर लेना चाहिए।
नॉर्मली उरिन का रंग हल्का सा पीला होता है! अगर आपका उरिन हल्के पीले रंग से अलग है तो आप शायद कोई बीमारी के शिकार हो सकते है! जब आप उरिन के टेस्ट करवाते हो तो रिपोर्ट मे सब से पहले उरिन का रंग देखते है!
क्यू की यूरिन के रंगे से सेहत के बारे मे बहुत सी जानकारी मिलती है! आइए देखते है की कौँसे कलर का यूरिन कनसी बीमारी का संकेत देता है!
Dark Yellowu1
अगर आपका यूरिन डार्क पीला रंग का हो तो ज़्यादातर मामलो मे ये लिवर की बीमारी के संकेत देता है! लिव की बीमारी मे बिल्लीरुबिन का लेवेल बढ़ जाता है और उसी वजह से यूरिन का रंग डार्क पीला हो जाता है! इसके अलावा अगर आपको हेमोलयटिक अनेमिया या कोई टॉक्सिक दवाई लेते है तो भी यूरिन डार्क पीला हो सकता है!
Dark Redu2
गहरे लाल रंग का यूरिन नॉर्मली मलेरिया की निशानी होती है! इसके अलावा किड्नी की बीमारी मे भी यूरिन गहरे लाल रंग का होता है! किड्नी मे अगर स्टोन है तब भी ये संकेत मिलते है
loading...

Search