आपने पुरानी फिल्मों में राजा-महाराजाओं को तांबे के चमकीले बर्तन में पानी या फिर ‘सोमरस’ पीते तो देखा ही होगा. नहीं याद आ रहा, तो एक बार ‘मुगले आज़म’ या फिर ‘हातिम’ जैसी कोई फिल्म देख लेना. दरअसल, तमाम Researches से सामने आया है कि तांबे के बर्तन में पानी पीने वाले लोग ज़्यादा Healthy होते हैं और तांबे के Contact में रहने से आपके शरीर को स्वास्थ्य से जुड़े कई फायदे मिलते हैं. मतलब बुज़ुर्गों की कही गई बात, जिसे हमने बचपन में Ignore कर दिया था वो ग़लत नहीं थी. हालांकि यह बात कहने सुनने में कुछ कम Practical लगती है, लेकिन आयुर्वेद भी Copper के फायदों के बारे में समय-समय पर बताता आया है. GazabPost ने इन फायदों की एक List ख़ास आपके लिए तैयार की है. देख लो, क्योंकि सिर्फ़ Gym जाना ही काफ़ी नहीं होता.
1. यह दिमाग़ तेज़ करता है.
यकीन नहीं हुआ ना? Google कर लो. कहा जाता है कि रात को तांबे के पात्र में पानी रख दें और सुबह इस पानी को पिएं तो अनेक फायदे होते हैं. उन अनेक फायदों में से एक फायदा है ये. सुस्त दिमाग को खोलने के लिए आप चाय से ज़्यादा तांबे के बर्तन में रखे पानी पर निर्भर रह सकते हैं. पर ध्यान रहे कि पानी कम से कम 8 घंटों तक बर्तन में रखा गया हो.