कई लोगो के गालों पर डिंपल्स पड़ते हैं जिससे वो सुन्दर दीखते हैं ! ऐसे लोग, जिनकी कमर पर डिंपल्स या गड्ढे पड़ते हैं, जिन्हें वीनस या अपोलो डिंपल्स कहते हैं !
पर कमर पर ये डिंपल्स क्यों पड़ते हैं और ये उनको बाकि लोगो से कैसे अलग बनातें हैं ! ये बात सच है कि अगर आपकी पीठ पर डिंपल्स हैं, तो आप खुद को खुशनसीब मान सकते हैं ,जानिए क्या हैं इसके फायदें !
जिन की पीठ पर डिंपल्स होते हैं वो बाकी लोगो से कहीं ज्यादा सौभाग्यशाली और बोल्ड होतें हैं !
कमर के नीचे ये डिंपल्स रीड की हड्डी और त्वचा के बीच में बने होते हैं !