Rochak Hindi Blog

कोका कोला के भीतर छिपे हैं बहुत से राज़, जिन्हें हमने है खोला….



हमारे ग्रह पर रहने वाला शायद ही कोई शख़्स हो जिसे कोकाकोला के बारे में न मालूम हो. कोकाकोला जिसे सिर उठा के पीते हैं. जिसे ख़ुशी का दूसरा नाम कहते हैं. जिसका वैश्विक बाज़ार में इस कदर दखल है कि ये कंपनी दुनिया के अलग-अलग देशों की संसद में बहस का मुद्दा रही है. यहां तक कि कई बार तो इस कंपनी की वजह से सरकारें तक गिरते-गिरते बची हैं. बच्चे इसे पीना पसंद करते हैं तो वहीं बुजुर्ग भी इसे अक्सरहा पी लेते हैं.
इन सारी बातों के अलावा इस कंपनी के कई पहलू हैं जिन्हें ये सबके सामने नहीं आने देती. सारी नकारात्मक बातें लोगों के बीच न आ जाएं इसके लिए ये प्रोपेगैंडा टूल का सहारा लेते हैं. कॉर्पोरेट रिस्पॉन्सबिलिटी की आड़ में अपनी कमियों को ढांकते हैं. हालांकि, हो सकता है कि आप-हम फिर भी कोकाकोला का दामन न छोड़ें, मगर इन सारी बातों को तो जानना ही चाहिए…

1. इसे आप मच्छर और कीड़े भगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं…

हो सकता है कि इस बात को जानकर आप हैरान हों, मगर यह बात सच के नज़दीक है और इसे मच्छरों व कीड़ों को दूर रखने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.
Source: coca-cola
loading...

Search