Rochak Hindi Blog

अहमदाबाद के इस अस्पताल में जब बेटी जन्म लेती है, तो नहीं देना पड़ता अस्पताल का बिल, छा जाती हैं खुशियां...


‘बधाई हो आपकी बेटी हुई है, आपको अस्पताल का कोई बिल नहीं देना है.’ इस विशेष ऑफर की पेशकश अहमदाबाद के एक अस्पताल द्वारा अभिभावकों को की जा रही है, ताकि राज्य के लिंग अनुपात में सुधार लाया जा सके, जहां लड़कियों का अनुपात प्रति 1,000 लड़कों पर 890 है.
गुजरात मे लड़को के मुक़ाबले लड़कियो की सनक्या बहुत ही कम है! इस का सबसे बड़ा कारण है लड़कियो की भ्रूण हत्या! ये दुषण समाज के हर वर्ग मे मोजूद है!
अभी भी हमारे समाज मे लड़कियो को बॉज़ माना जाता है और उनका जन्म होना कई परिवार के लिए खुशी की बात नही होती है! लेकिन अंदावाद मे एक ऐसा अस्पताल है जो लड़की के जन्मा को उत्सव की तरह मानता है और हॉस्पिटल की फीस भी नही लेता है!
आपको बता दें कि नियमानुसार सामान्य प्रसव की स्थिति में यह अस्पताल 7000 रुपये तथा सी-सेक्शन के लिए 20,000 का शुल्क वसूलता है.
आगे के स्लाइड मे देखा कौनसा है ये सेवा भावी अस्पताल
loading...

Search