Rochak Hindi Blog

मेंहदी से सौंदर्य देखभाल – बालों के लिए मेंहदी लगाने के टिप्स....

हिना एक बेहतरीन जड़ीबूटी है जिसका अगर सही प्रकार से प्रयोग किया जाए, तो यह आपको काफी खूबसूरत बाल प्रदान करने में सक्षम है। आजकल हेना का प्रयोग अस्थायी तौर पर बालों को रंगने के लिए मुख्य रूप से किया जाता है, क्योंकि अन्य रसायन से युक्त बालों को रंगने की सामग्रियों की तरह हिना बालों और त्वचा के लिए नुकसानदायक साबित नहीं होता। हेना में प्राकृतिक रूप से आपके बालों को चमकदार लाल रंग (copper red color) प्रदान करने के गुण होते हैं। अगर इसका प्रयोग आप रोजाना करें तो यह आपके बालों पर काफी लम्बे समय के लिए टिकता है। यह आपकी आँखों या त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता। लेकिन नियमित रूप से हेना का प्रयोग करके बालों को खूबसूरत बनाने के लिए आपको इसे प्रयोग में लाने का सही तरीका आना चाहिए।
हिना मेहँदी के रूप में लोकप्रिय है। हिना सैकड़ों सालों से बालों को रंगने के रूप में प्रयोग की जाती रही है। प्राचीन समय में, बेगमे शक्तिशाली जड़ी बूटियों से अपने बालों(baalon ke liye mehandi) को रंगती थी। हिना एक फूलो वाला पौधा है। मेंहदी की पत्तियों में बरगंडी रंग वाले पदार्थ केंद्रित है। जिन लोगो को रसाय्निक पदार्थ इस्तेमाल करने में दिक्कत होती है, वे लोग हिना का प्रयोग करते है। हिना सूर्य और धूल से हमारे बालों की सुरक्षा करती है। मेंहदी का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह एक उत्कृष्ट कंडीशनर है। हिना एक प्राकृतिक ढंग से बालों को रंगती है, मजबूती देती है और कई अन्य लाभों से भरी है। हिना कि वजह से बालों के समय से पहले सफेद होने से रोकने में मदद मिलती है। यह एक प्राकृतिक डाई है। हिना सिर के पीएच स्तर का संतुलन करती है और बालों को गिरने से रोकती है। हिना खुजली और रूसी जैसी आम स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है। हिना बालों की खोई नमी वापस लाती है और बालों के सूखेपन को दूर करने में मदद करती है।
Image result for henna for hair

बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिये मेहंदी (Henna improves hair growth)

हिना बाल गिरने से छुटकारा पाने में एक आवश्यक तेल बनाने के लिए प्रयोग की जाती है।

सामग्री (Ingredients)

मेंहदी पाउडर 5 कप
गिंगीली तेल(पूर्वी हिंद द्वीपसमूह का एक पौधा जिससे मीठा तेल निकलता है) 1/4 किलो

प्रक्रिया (Procedure)

  • गिंगीली तेल को तब तक उबाले जब तक वह अच्छी तरह से गर्म ना हो जाये। तेल में हिना पाउडर जोड़ें और 5-6 मिनट के लिए उबाले।
  • मिश्रण को पूरी तरह से ठंडा होने दे। इलाज के लिए बोतल में भर ले।
  • 2 महीने के लिए एक सप्ताह में 2-3 बार इसे बालों पर लगाये।
loading...

Search