आपने यह मुहावरा तो ज़रूर सुना होगा की “जल ही जीवन है”. क्योकि बिना जल के मानव जीवन संभव नही है. जल से आप जीवित है साथ ही यह आपको स्वस्थ और सेहतमंद जिंदगी जीने के लिए सहायक भी है. किंतु यदि यही पानी दूषित हो तो यह स्वास्थ्या के लिए ख़तरनाक साबित हो सकता है.
मौसम का बदलने पर पानी से होने वाली बीमारियो का प्रतिशत काफ़ी बाद जाता है और जो की सेहत को भी प्रभावित करता है. बरसात के मौसम मई इन्न बीमारियो का प्रभाव सबसे ज़्यादा होता है क्योकि इसी समय पानी मई कई हानिकारक जीवाणु पैदा होते है.
इसके अलावा पानी मई कई तरह रसायन भी घुले होते है, जिनके कारण कई तरह की बीमारिया होती है. पानी मई मिले हुए कीटनाशक हमारे नर्वस सिस्टम पर बुरा प्रभाव डालते है. और इश्स तरह से टाइफाइड, दस्त, हैजा, पीलिया, डेंगू आदि बीमारी हो जाती है.