Rochak Hindi Blog

अब 30 मिनट में पता चल जाएगा कि कैंसर है या नहीं, कोच्चि के वैज्ञानिकों ने की नई तकनीक की खोज...



कैंसर से लोगों को निजात दिलाने की दिशा में वैज्ञानिकों ने एक और उपलब्धि हासिल की है. इस दिशा में कोच्चि स्थित अमृता यूनिवर्सिटी के वज्ञानिकों द्वारा एक ऐसे उपकरण को इजात किया गया है, जिससे आपको बिना अस्पताल गये महज़ 30 मिनट के अंदर कैंसर का पता चल जाएगा.
दरअसल, आज से चार साल पहले कोच्ची स्थित अमृता यूनिवर्सिटी के नैनो मेडिसिन केंद्र के वैज्ञानिक शांतिकुमार वी. नायर और मंजूर कोयाकूट्टी भोजन में मौजूद दूषित पदार्थों का पता लगाने के लिए एक लेज़र का उपयोग कर रहे थे. इस पर काम करते हुए उन्हें खाद्य पदार्थों में कुछ ऐसे लक्षण मिले, जिसे समझने के बाद नायर ने सोचा कि क्यों न इस लेज़र विधि का उपयोग मानव शरीर में कैंसर सेल्स की पहचान करने में किया जाए.

Source countercurrents

जिसका परिणाम ये है कि आज लेज़र तकनीक का एक ऐसा उपकरण बना लिया गया है, जिसके उपयोग से बिना अस्पताल गये 30 मिनट के भीतर किसी व्यक्ति को कैंसर है या नहीं, इसका पता लगाना सक्षम हो सकता है. हालांकि इस उपकरण पर अभी काम चल ही रहा है और इसके लिए लोगों को कम से कम दो साल का लंबा इंतज़ार करना पड़ेगा.
loading...

Search