
थोड़े ही दिनों में सर्दियां दस्तक देने वाली है, ऐसे में आपकी त्वचा को रूखेपन से बचाना पड़ेगा। इसके लिए आप घर में मौजूद मलाई का प्रयोग कर सकती है। मलाई आपकी त्वचा की नमी को बनाए रखेगा। मलाई से फेसपैक बनाने का तरीका जानने के लिए ये स्लाइडशो पढ़ें।
त्वचा साफ व मुलायम

मलाई में बेसन, मुल्तानी मिट्टी, संतरे का छिलके का पाउडर, सेब को पीस कर उबटन बना लें। इसे चेहरे व हाथों पैरों में लगाया जा सकता है। इससे त्वचा साफ व मुलायम होती है। चेहरे तथा कोहनियों पर लगाने से रंग में निखार आता है।झुर्रियाँ और त्वचा के धब्बे दूर हो जाते हैं। त्वचा की नमी बनी रहती है। जिससे चेहरा ग्लो करने लगता है। साथ ही त्वचा के फटने जैसी समस्या भी नहीं होती है। मलाई त्वचा का रूखापन दूर करके उसे स्वाभाविक कोमलता प्रदान करती है। बेसन दाग-धब्बों को दूर करता है।
Image Source-Getty
Image Source-Getty
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
