Rochak Hindi Blog

नीम: लाख दुखों की एक दवा....

नीम के पेड़ के बारे में तो सुना ही होगा आपने आसानी से देखने को मिल जाता है बाग़ बगीचे में, पहले के ज़माने में बड़े बुजुर्ग नीम के पेड़ को घर के आंगन में जरूर लगाते  थे क्यूंकि नीम के पेड़ को आयुर्वेदिक तौर पर देखा जाता है, जी हाँ नीम बहुत सारी बीमारियों में इस्तेमाल किया जाता है, परंतु  इसके साथ-साथ नीम के बीज से भी बहुत लाभ होते हैं
 
l इसके पत्तों में मौजूद बैक्टीरिया से लड़ने वाले गुण मुंहासे, छाले, खाज-खुजली, एक्जिमा वगैरह को दूर करने में मदद करते हैं । इसका अर्क मधुमेह, कैंसर, हृदयरोग, हर्पीस, एलर्जी, अल्सर, हिपेटाइटिस (पीलिया) वगैरह के इलाज में भी मदद करता है।
इस बात में कोई राज़ नहीं है कि नीम का पत्तियों का उपयोग विभिन्न प्रकार की औषधियों के रूप में किया जाता है। हृदय से संबंधित समस्याओं, वाइरल बीमारियों, आँखों से संबंधित बीमारियों तथा आंत की बीमारियों आदि के उपचार में इनका उपयोग किया जाता है, बहुत से घरों में कपड़ों और खाद्य पदार्थों को कीटों से बचाने के लिए नीम का उपयोग प्राकृतिक कीटनाशक की तरह किया जाता है। नीम के बीज भी बहुत उपयोगी है।
loading...

Search