
मैंने अक्सर लड़कियों को कहता सुना हूँ की “मैं अपना लिपस्टिक घर भूल आईं हूँ, क्या मैं तुम्हारा ले सकती हूँ?” या फिर “इस लिपस्टिक का रंग मेरे ऊपर अच्छा नहीं लग रहा, क्या मैं तुम्हारा लिपस्टिक ट्राय कर सकतीं हूँ?”
ऐसा करना आप लोगो पर बहुत भारी पड़ सकता है, अब आप लोगो को दूसरे लोगो के साथ अपना लिपस्टिक शेयर करना बंद करना होगा ख़ास कर अनजान लोगो के साथ क्योंकि आप नहीं जानतीं हैं कि उसके होंठ कैसे हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसे कारण बताएँगे जिसको पढने के बाद शायद आप अपना ये लिपस्टिक शेयर करना बंद कर देंगी।
लिप बाम लगाने के दो तरीके होतें है, पहला तरीका बाम को सीधे अपने होठ में रगड़ लें या फिर अपने बैक्टीरिया युक्त हाथों की उँगलियों में लेकर इसे लगाए

और मैं आप को बता दूँ की दोनों ही तरीके एकदम गलत हैं। आज आप जान के हैरान हो जायेंगे की आखिर क्या होता है जब हम अपना लिप बाम किसी के साथ शेयर करतें है। आईये जाने-
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
