Rochak Hindi Blog

जानिए कैसे फैलती है एड्स जैसी खतरनाक बीमारी...


कितना जानते हैं आप HIV एड्स के बारे में। आज भी भारत के अंदर किसी से ये सवाल पूछना जैसे कोई पाप करने के बराबर माना जाता है। ऐसा लगता है जैसे सिर्फ पूछ लेने भर से सामने वाले को इसके वायरस लग जाएंगे। आज भी यहां के स्‍कूलों में टीचर्स के पास इससे जुड़े सवालों के जवाब नहीं होते। क्‍यों होता है ऐसा। इतनी घातक बीमारी के प्रति आज भी लोग पूरी तरह से जागरूक क्‍यों नहीं होना चाहते। आइए, ऐसे में आपको बताते हैं इस HIV एड्स से जुड़ी कुछ खास और जरूरी बातें।
How HIV AIDS Spread
 
एड्स की चपेट में आकर बदरंग हो गया ये खूबसूरत शहर सेमिनार, रैली और वर्कशॉप के थ्रू फैली एड्स अवेयरनेस एड्स का यही समाधान, जानकारी लें रहें सावधान अपनी गलती की सजा नहीं दी बच्चे को
 कैसे फैलता है ये एक से दूसरे व्‍यक्‍ति को
इस घातक बीमारी को लेकर सबसे पहला और अहम सवाल यही है। ताकि लोग इसके कारणों को जानकर इससे बचने के उपाय कर सकें। यहां इसको लेकर जान लेना जरूरी होगा कि ये आखिर फैलता कैसे है। यह रोग खून, पुरुष के वीर्य, महिला की योनी से निकलने वाले तरल, खून या सुई व स्तनपान से फैलता है। ऐसे में अगर आपको भ्रम है तो बता दें कि किसी के साथ भी हाथ मिलाने या किसी Hiv ग्रसित इंसान के साथ रहने से यह रोग नहीं फैलता।
loading...

Search