Rochak Hindi Blog

ब्रेन ट्यूमर है खतरनाक, पहले ही दिखने लगते हैं इसके लक्षण....

सिर दर्द की समस्‍या कभी न कभी हर किसी को होती है। ऐसे में आप दर्द से छुटकारा पाने के लिए पेन किलर या सिर दर्द की दवा का सहारा लेते हैं। लेकिन क्‍या कभी आपने सोचा कि बार-बार होने वाला सिर दर्द किसी गंभीर बीमारी का संकेत दे रहा है। इस दर्द के साथ कई ऐसी शारीरिक समस्‍याएं सामने आती हैं जो आपको ब्रेन ट्यूमर होने के लक्षण बताती हैं। इस बात को नजरअंदाज करना आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। दरअसल, पीयूष ग्रंथि कई तरह के रासायनिक तत्‍व उत्‍पन्‍न करती है। ग्रंथि में ट्यूमर होने पर कई तरह की समस्‍याएं होने लगती हैं। कुछ ऐसे लक्षण हैं जिनसे आप खुद जान सकते हैं कि आपको ब्रेन ट्यूमर है या नही?
ब्रेन ट्यूमर
 

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण

  1. आंखों से धुंधला दिखाई देने लगे और अचानक चश्‍मे का नंबर बढ़ जाए। किसी चीज को पहचानने में समस्‍या आने लगे। ब्रेन ट्यूमर होने पर अक्‍सर एक आंख में परेशानी होती है।
  2. गले में अकड़न होना। बोलने और किसी बात को दोहराने में परेशानी हो रही हो, इसके अलावा अचानक स्‍वभाव में बदलाव आ जाना भी ब्रेन ट्यूमर के संकेत हैं।
loading...

Search