Rochak Hindi Blog

वैक्सिंग के बाद होने वाले पिंपल्स से ऐसे पाएं राहत....


गर्मियों में हर कोई वैक्सिंग करवाता है, क्योंकि इस दौरान शॉट्र्स (shorts) और स्लीवलेस (sleeveless)  कपडे़ पहने का चलन काफी बना रहता है। लेकिन अगर आप अपने शरीर के अनचाहे बालों को हटाएं बिना ही ऐसे कपड़ों को पहनती हैं, तो यह आपके लिए शर्म का कारण भी बन सकता है। वैक्सिंग और शेविंग हमारे पर्सनेलिटी (personality) को ग्रुम (groom) करने का काम करता है। ऐसे में आप अक्सर वैक्सिंग की मदद से इन अनचाहे बालों को हटाने की कोशिश करते हैं, ऐसा करने से बाल तो हट ही जाते हैं, लेकिन वैक्सिंग के बाद होने वाले पिंपल्स या दांनों से आप भी परेशान ही रहती होंगी।
Image result for post shaving pimples
 
शेविंग हो या फिर वैक्सिंग दोनों प्रक्रियाओं में त्वचा के अनचाहे बालों को हटाया जाता है। लेकिन दोनों के बाल निकालने का तरीका अलग अलग होता है। हम वैक्सिंग या शेविंग के जरीए बालों को तो निकाल ही लेते हैं, लेकिन अगर हम बात उसके बाद के देखभाल की कि जाए तो वह भी दोनों में ही की जाती है। वैक्सिंगया शेविंग के बाद भी त्वचा की देखभाल करना काफी जरूरी होता है। इसलिए आप इस बात का ध्यान अगली बार से जरूर रखें कि भले ही आप वैक्सिंग या शेविंग करवा करें हो आपको अपनी त्वचा की देखभाल करनी ही है।

शेविंग से हेयर रिमूविंग टिप्‍स (Shaving)

शेविंग करते समय हम रेजर का इस्तेमाल करते हैं, और यह जरूरी भी है। यह त्वचा की सतह के ऊपर से बालों को हटा देता है। हम इस आर्टिकल (article) में आपको ना केवल शेविंग करने के साइड इफेक्ट्स (side effects) के बारे में बताने वाले हैं, बल्कि हम आपको यह भी बताने जा रहे हैं कि शेविंग के पहले और बाद में आपको क्या क्या करना चाहिए। ऐसा करने से आपको काफी फायदा होगा। आइए जानते हैं कि शेविंग के पहले और बाद में आपको क्या क्या करना चाहिए ताकि आपको किसी भी तरह की समस्या से ना जुजना पड़े।
loading...

Search