कई लोगो के पैरो से अनेक बार काफी बदबू आती है, लोग लंबे समय के लिए पैरों में जूते पहनते हैं, तो गर्मी और नमी के कारण बड़ी आसानी से आपके पैरों में जीवाणु पैदा होते हैं इस वजह से आपके पैरों से बदबू आने लगती है, शरीर की बदबू दूर करने के लिए हम परफ्यूम का इस्तेमाल कर लेते हैं, लेकिन हमारे जूतों से आने वाली बदबू पर हम ध्यान नहीं देते, जिसके कारण अनेक लोगो को कई बार शर्मिन्दगी का सामना करना पड़ता है|

पैरों से बदबू इसलिए आती है क्योंकि जब पैरो में पसीना आता है तो हवा न मिलने के कारण सूख नहीं पाता है, जिसके वजह से पैरो में नमी बनी रहती है फिर इससे बदबू आने लगती है, आमतौर पर गर्मियों तथा सर्दियों के मौसम में लोग दिन भर पैर में जूते-मोजे या फूटवियर पहने रहते हैं, जिसके कारण पैरो में पसीना होने लगता है, यह पसीना पैरो में ही सूख जाता है, जिसके कारण लोगो के जूतों तथा पैरो से बदबू आने लगती है, इस समस्या से निपटने के लिए अपने जूते तथा मोजों को साफ़ रखना चाहिए|

Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
