Rochak Hindi Blog

आपके बाल भी हो सकते हैं अच्छे, बस इन बातों का रखें ध्यान...


हमे कई सारी शिकायत रहती है अपने बालों से, किसी के बाल सूखे, किसी के रूखे, किसी के ऑयली, तो किसी के रफ़। लड़कियों के दो-मुँहे बाल, बाल झड़ने की परेशानी और भी ऐसी कई समस्या हैं जो आज कल हर कोई झेल रहा है। शहर में बढ़ता प्रदुषण डेंड्रफ पैदा करता है जो बालों को कमज़ोर करते हैं।
इन सभी अलग-अलग समस्याओं के समाधान अलग ही हैं लेकिन यहाँ कुछ ऐसी बाते हैं, जो हर किसी के लिए एक समान मदद करेंगे। आपके बालों को सदा आपके साथ और अच्छी तरह रहने दें।

ऑइल मसाज

ऑइल मसाज
 
via
बालो में नियमित रूप से तेल लगाना चाहिए, कोशिश करें कि तेल आप नहाने के कम से कम 1.5 घंटे पहले ही लगायें, जब भी तेल लगायें बालों के बेस पर अच्छे से मसाज करें, और तेल की मात्रा कम ना रखें। अक्सर लोग रात को तेल लगाते हैं और सुबह तक वो तेल बालों में रहकर उन्हें कमज़ोर बनाता है। तेल का चुनाव विज्ञापनों को देखकर कतई ना करें।

शैम्पू का चुनाव सही तरीके से करें

शैम्पू का चुनाव सही तरीके से करें 
via
अधिकतर लोग विज्ञापन के आधार पर शैम्पू खरीदते हैं, जो गलत है, शैम्पू का चुनाव आपके बालों के हिसाब से होना चाहिए। ध्यान रहे आप केमिकल शैम्पू ना चुनें, और कभी भी अपना शैम्पू ना बदलें, हमेशा एक ही शैम्पू के इस्तेमाल से बाल स्वस्थ रहेंगे।
loading...

Search